Shani Jayanti 2021 : पंचांग के अनुसार 10 जून 2021 गुरुवार को ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि है. ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि को शनि जंयती मनाई जाती है. ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को एक प्रमुख और प्रभावशाली ग्रह माना गया है. मान्यता है कि शनि देव व्यक्ति को उसके कर्मों के आधार पर शुभ और अशुभ फल प्रदान करते हैं. 

शनि की ढैय्यामिथुन राशितुला राशि

शनि की साढ़ेसातीधनु राशिमकर राशिकुंभ राशि

वर्तमान समय में 5 राशियों पर शनि की विशेष दृष्टि है. जिन राशियों पर शनि की महादशा, शनि की साढ़ेसाती और शनि की ढैय्या बनी हुई है. उन्हें शनि जयंती पर शनि देव को प्रसन्न कर, उनका आशीर्वाद प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए.

शनि जयंती पर करें ये कार्यशनि जयंती पर शनि देव से जुड़ी चीजों का दान करना श्रेष्ठ फल प्रदान करता है. शनि यदि जन्म कुंडली में अशुभ या मारकेश की स्थिति में है तो इस दिन शनि देव की शांति का उपाय और पूजन अवश्य करना चाहिए. शनि जयंती पर शनि देव बहुत जल्द प्रसन्न होते हैं. 

इन चीजों का दान करें- सरसों का तेल- काली उड़द की दाल- काला छाता- काला कपड़ा- काला कंबल

शनि देव के इन मंत्रों का जाप करें- ऊं शं शनैश्चराय नम:- ऊं नीलांजनसमाभामसं रविपुत्रं यमाग्रजं छायामात्र्तण्डसंभूतं तं नमामि शनैश्चरम

शुभ मुहूर्तशनि जयंती गुरुवार: 10 जून 2021अमावस्या तिथि आरंभ: 09 जून 2021 दोपहर 01 बजकर 57 मिनट सेअमावस्या तिथि समापन: 10 जून 2021 शाम 04 बजकर 22 मिनट तक

यह भी पढ़ें: Shani Dev: मकर राशि में शनि की वक्री अवस्था के दौरान दूसरा ग्रहण 10 जून को, जानें समय और सूतक की स्थिति