Shani Gochar 2022: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों के राशि परिवर्तन का व्यक्ति के जीवन और भविष्य पर शुभ और अशुभ दोनों प्रकार के प्रभाव पड़ते हैं. इस समय यानी 29 अप्रैल 2022 को शनिदेव कुंभ राशि में गोचर करेंगें. शनि देव का अपनी राशि कुम्भ राशि में गोचर होने की घटना 30 साल बाद हो रही है. हालांकि शनि की चाल ढाई साल (Shani Rashi Parivartan 2022) में परिवर्तित होती है. इसलिए इसे ढैय्या भी कहते हैं. शनि के कुंभ राशि में गोचर से इन तीन राशि के जातकों की किस्मत बदल जायेगी और धन वैभव और सुख- समृद्धि में अपार वृद्धि होगी.


मेष राशि


ज्योतिष के मुताविक, शनि देव 29 अप्रैल को कुंभ राशि में गोचर करेंगे और ऐसी जगह {आय और लाभ वाली जगह} विराजमान होंगें जिससे मेष राशि के जातकों को मन वांछित फल मिलेगा.  शनिदेव की कृपा से उन्हें धन-सम्पत्ति और बिजनेस में असीम लाभ मिलेगा. करियर बनाने के लिए यह समय मेष राशि के जातकों के लिए बेहद ही शुभ है.


वृषभ राशि


वृषभ राशि के जातकों पर भी शनि की कृपा बरसेगी. इस राशि के बेरोजगारों को मनचाही नौकरी मिलने की प्रबल संभावना है. नौकरी शुदा लोगों को प्रमोशन और इंक्रीमेंट मिल सकता है. व्यापार के लिए यह समय वृषभ राशि के जातकों के लिए अति उत्तम है. ये जातक भगवान शनि देव का नाम लेकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं.


धनु राशि


शनिदेव के कुंभ राशि में गोचर से धनु राशि के जातकों पर चल रही शनि की साढ़ेसाती से छुटकारा मिल जाएगा. इसके साथ ही इन्हें धन लाभ के अच्छे संकेत हैं. इस राशि के बीमार जातकों को बीमारी से मुक्ति मिलेगी और जीवन सुख समृद्धि और धन वैभव से भर जाएगा.




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.