Shani Dev , Saturn Transit 2022 : अप्रैल का महीना उन राशि वालों के लिए खुशियां लेकर आ रहा है जो बीते ढाई वर्षों से शनि से पीड़ित थे. अप्रैल के महीने में शनि देव राशि बदलने जा रहे हैं. शनि के इस राशि परिवर्तन से किन राशियों की किस्मत चमकने जा रही है, आइए जानते हैं.


तीन राशियों को शनि देंगे राहत
शनि देव की दृष्टि से तीन राशियों को मुक्ति मिलने जा रही है. इस वर्ष यानि 2022 में शनि का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को कर्मफलदाता और न्यायाधीश माना गया है. वर्तमान समय में मिथुन, तुला राशि पर शनि की ढैय्या और धनु, मकर व कुंभ राशि पर शनि की साढ़े साती चल रही है. 


शनि गोचर 2022 (Shani Gochar 2022)
29 अप्रैल 2022, शुक्रवार को शनि मकर राशि से निकल कर कुंभ में आ रहे हैं. यानि इस दिन से शनि कुंभ राशि में गोचर करेंगे. शनि का गोचर सभी 12 राशियों को प्रभावित करेगा, लेकिन इन तीन राशियों के अधिक महत्वपूर्ण होने जा रहा है.


मिथुन राशि (Gemini)- शनि के राशि बदलते ही मिथुन राशि वालों को शनि की ढैय्या से मुक्ति मिल जाएगी. ढैय्या के समाप्त होते ही मिथुन राशि की मुश्किलें कम होना शुरू हो जाएंगी. कार्यों में आने वाली रूकावट दूर हो जाएगी. धन लाभ की स्थिति बनने लगेगी. धन से जुड़े मामलों में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. जॉब में प्रमोशन, नई जिम्मेदारी मिलने की स्थिति बनेगी. शनि की ढैय्या का ज्योतिष शास्त्र में कष्टकारी बताया गया है.


Laxmi Ji : घर में इस चीज के होने से कभी खाली नहीं होती है तिजोरी, सदैव बनी रहती है 'लक्ष्मी'


तुला राशि (Libra)- इस समय शनि की ढैय्या तुला राशि पर चल रही है. लेकिन 29 अप्रैल के बाद इस राशि से भी ढैय्या समाप्त हो जाएगी. अभी तक जिन कार्यों में बाधा और चुनौती का आप लोगों को समाना करना पड़ रहा था, वे दूर होना शुरू हो जांएगी. सेहत से जुड़ी परेशानी भी दूर होगी. धन के मामले में शनि का यह परिवर्तन विशेष फल प्रदान करने जा रहा है. कई मामलों में आपको राहत मिल सकती है. किसी प्रकार का कोई विवाद है तो वो भी दूर हो सकता है.


धनु राशि (Sagittarius)- धनु राशि पर इस समय शनि की साढ़े साती चल रही है. 29 अप्रैल 2022 को शनि का राशि परिवर्तन होते ही शनि की यह दशा समाप्त हो जाएगी. जिसके बाद अच्छे परिणाम देखने मिलेंगे. इस दौरान धन लाभ के साथ- साथ मान सम्मान भी वृद्धि होगी. रूके हुए कार्य पूर्ण होंगे. जॉब और बिजनेस में आनी वाली बाधाओं से मुक्ति मिलेगी. दांपत्य जीवन में सुख शांति में वृद्धि होगी. नए लोगों से मुलाकात होगी, जो करियर की दृष्टि से लाभकारी साबित हो सकती है.


Gemstone: 'हीरा' नहीं है सभी के लिए, नीलम है 'शनि' का रत्न, सोच समझकर ही पहनें ये रत्न


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.