Shani Dev: ज्योतिष शास्त्र में शनि को न्यायदाता ग्रह माना जाता है. यह कर्म कारक ग्रह है. शनि अभी खुद की राशि कुंभ में विराजमान हैं. कुछ राशियों पर इस पूरे साल शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या रहने वाली है. जानते हैं कि शनि के कारण किन राशियों का जीवन मुश्किलों से भरा रहेगा और इस दौरान आपको क्या सावधानी रखनी चाहिए.


इन राशियों पर भारी शनि 


साल 2024 में  शनि का राशि परिवर्तन नहीं होगा. इस पूरे साल शनि के कुंभ राशि में होने से मकर, कुंभ और मीन राशि के जातक शनि की साढ़ेसाती से पीड़ित रहेंगे. वहीं कर्क और वृश्चिक राशि के लोग इस पूरे साल शनि की ढैय्या से परेशान रहेंगे.


शनि अब साल साल 2025 में राशि परिवर्तन करेंगे. इन सारी राशियों पर शनि पूरे साल भारी रहेंगे. इन राशि के लोगों को शनि का दुष्प्रभाव झेलना पड़ सकता है. शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के दौरान कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए. 


साढ़ेसाती और ढैय्या में रखें इन बातों का ध्यान 


जिन लोगों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या हो उन्हें कोई भी काम बहुत सावधानी के साथ रखना चाहिए.  कोई भी जोखिम भरा काम करने से बचना चाहिए. घर या कार्य स्थल पर किसी से भी बिना वजह बहस न करें. 


साढ़ेसाती और ढैय्या हो तो वाहन चलाते समय हमेशा सतर्क रहना चाहिए. रात के समय अकेले यात्रा नहीं करना चाहिए.


झूठ बोलना,धोखा देना,चोरी करना,दूसरों को परेशान करना और कोई भी अनैतिक काम करने से बचना चाहिए. क्रोध और लालच पर नियंत्रण रखना जरूरी है. 


जिन लोगों पर शनि की साढ़ेसाती हो उन लोगों को शनिवार और मंगलवार के दिन मांस-मदिरा से बिल्कुल दूर रहना चाहिए. इन दोनों दिन काले कपड़े या चमड़े का सामान नहीं खरीदना चाहिए.


शनि के उपाय


साढ़ेसाती के दौरान शनि देव को खुश करने के उपाय करने चाहिए. हर शनिवार के दिन भगवान शनि की पूजा करना अच्छा माना जाता. ज्योतिषीय सलाह लेने के बाद आप नीलम रत्न धारण कर सकते हैं. इससे साढ़ेसाती का प्रभाव कम होता है. 


शनि के बुरे प्रभाव से बचने के लिए हर दिन हनुमान चालीसा पढ़ना बहुत उपयोगी माना जाता है. शनिवार और मंगलवार के दिन गरीबों और जरूरतमंद लोगों को भोजन कराएं और वस्त्रों का दान करें. जिन लोगों पर साढ़ेसाती हो उन्हें हर दिन शनि स्तोत्र का पाठ करना चाहिए.


गरीबों, असहायों और जानवरोंकी सेवा करने से पुण्य मिलता है और शनि देव प्रसन्न होते हैं. सूर्योदय और सूर्यास्त के समय ध्यान करना भी शनि देव को प्रसन्न करने का उत्तम उपाय है. शनिवार के दिन काले रंग के वस्त्र और तेल का दान करने से साढ़ेसाती से राहत मिलती है.



ये भी पढ़ें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.