Shani Uday: ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को महत्वपूर्ण दर्जा प्राप्त है. कर्मों के अनुसार फल देने की वजह से उन्हें कर्मफल दाता भी कहा जाता है. शनि देव अभी कुंभ राशि में अस्त अवस्था में हैं और जल्द ही वो इस राशि में उदित होने जा रहे हैं.


शनि महाराज 18 मार्च 2024 को कुंभ राशि में उदित हो जाएंगे. शनि के उदय होने से कुछ राशियों के मुश्किलों का अंत हो जाएगा. इन राशि वालों को शनि देव खूब सफलता दिलाएंगे. जानते हैं इन राशियों के बारे में.


मेष राशि (Aries)



शनि देव मेष राशि के जातकों के ग्यारहवें भाव में उदित होने जा रहे हैं. इसके परिणामस्वरूप, आपको कार्यक्षेत्र में खूब सफलता मिलेगी. नए लोगों के साथ आपके संपर्क स्थापित होंगे. कार्यक्षेत्र में आपको खूब तरक्की प्राप्त होगी. उदय होकर शनि देव आपकी सारी इच्छाएं पूरी करेंगे. इस अवधि में आप मेहनती, अनुशासित और व्यवस्थित होंगे. 


शनि की कृपा से मेष राशि के लोग करियर के क्षेत्र में खूब आगे बढ़ेंगे. शनि का कुंभ राशि में उदय के दौरान आपके आकस्मिक धन लाभ होने के योग बनेंगे. इस राशि के लोगों के वेतन में भी वृद्धि होने की संभावना है. इस राशि के जो लोग व्यापार करते हैं, उन्हें अच्छा मुनाफा मिलेगा. 


वृषभ राशि (Taurus)


उदय होने के बाद शनि वृषभ राशि के लोगों को खूब लाभ पहुंचाएंगे. यह आपके लिए लाभकारी ग्रह माने गए हैं. शनि का उदित होना आपके करियर के लिए बहुत अच्छा रहेगा. आपको कई सुनहरे अवसरों की प्राप्ति होगी. कार्यक्षेत्र में आप खूब तरक्की करेंगे. 


शनि देव आपको आपकी कड़ी मेहनत का पूरा फल दिलाएंगे. इस राशि के लोगों को पदोन्नति का लाभ होगा. आप करियर में खूब आगे बढ़ेंगे. इस राशि के जिन लोगों का अपना बिजनेस है, वो व्यापार में खूब लाभ कमाएंगे.


मिथुन राशि (Gemini)


मिथुन राशि के जातकों की कुंडली में शनि देव आठवें और नौवें भाव के स्वामी हैं. शनि के उदय होने का आपको बहुत शुभ फल मिलेगा. मिथुन राशि के लोग इस समय कार्य में खूब सफलता हासिल करेंगे. आपको हर क्षेत्र में पूरा लाभ होगा. 


शनि देव का उदय होना आपके लिए बहुत अनुकूल रहने वाला है. आपको पुरानी सारी मुश्किलों से छुटकारा मिलेगा. परिस्थितियां आपके पक्ष में होंगी. इस राशि के जातक लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं जो आपके लिए फायदेमंद रहेंगी. विदेश यात्रा पर जाने के भी योग बन सकते हैं.


कन्या राशि (Virgo)


कन्या राशि वालों के लिए शनि महाराज पांचवें और छठे भाव के स्वामी हैं. सरकार या कानूनी क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए यह समय शानदार रहने वाला है. अगर आपका कोई कानूनी मुकदमा चल रहा है तो इस बात की प्रबल संभावना है कि इन मामलों का परिणाम आपके पक्ष में आएगा. 


कन्या राशि के जातकों को विदेश से नौकरी का ऑफर आ सकता है. प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेने जा रहे छात्रों को इसमें सफलता प्राप्त होगी. कन्या राशि के जो जातक सरकारी नौकरी करते हैं उन्हें उनकी कड़ी मेहनत का पूरा फल मिलेगा. 


ये भी पढ़ें


मीन राशि में उदित हुए बुध, इन राशियों को मिलेंगे आय कमाने के नए अवसर


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.