Mahima Shani Dev Ki: मिथुन, तुला, धनु, मकर और कुंभ राशि पर शनि की विशेष दृष्टि है. इन राशियों पर शनि की ढैय्या और शनि की साढ़ेसाती है. इसके साथ ही जिन लोगों की जन्म कुंडली में शनि शुभ नहीं है उनके लिए शनि देव को प्रसन्न रखना अत्यंत आवश्यक हो जाता है. 

अशुभ शनि के लक्षणशनि देव जब अशुभ होते हैं तो व्यक्ति कोई जीवन में हर महत्वपूर्ण कार्य में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इन मामलों में विशेषकर परेशानी उठानी पड़ती है-- शिक्षा- जॉब- करियर- बिजनेस- सेहत- विवाह- दांपत्य जीवन- लव रिलेशनशिप

शनि का स्वभावज्योतिष शास्त्र में शनि देव को एक क्रूर ग्रह माना गया है. कहा जाता है कि शनि देव की दृष्टि मात्र से ही व्यक्ति का नुकसान हो जाता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार शनि की दृष्टि से मनुष्य ही नहीं देवता भी नहीं बच पाते हैं. भगवान शिव को शनि देव की दृष्टि का शिकार होना पड़ा था. ज्योतिष शास्त्र में शनि को सत्य का सरंक्षणदाता माना गया है. शनि को न्याय का देवता माना गया है. सभी ग्रहों में शनि देव को न्यायाधीश की दर्जा प्राप्त है. शनि देव व्यक्ति को उसके कर्मों के आधार पर फल प्रदान करते हैं. शनि उन लोगों को कठोर दंड प्रदान करते हैं जो गलत कृत्य करते हैं. इसलिए शनि के प्रकोप से बचना है तो गलत कामों से सदैव दूर रहें.

शनि के उपायशनि को शुभ भी बनाया जा सकता है. शनि जब जीवन में परेशानी देने लगें तो शनि देव को प्रसन्न करना अत्यंत आवश्यक हो जाता है. शनि देव को ऐसे शुभ बनाया जा सकता है-- मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करें.- शनिवार को शनि मंदिर में जाकर पूजा करें.- शनिवार को शनि देव को सरसों का तेल चढ़ाएं.- गंभीर रोगों से पीड़ित व्यक्ति की सेवा करें.- वैशाख मास में घड़ा दान करें.- परिश्रम करने वालों का कभी अपमान न करें.- निर्धन और जरूरमंद लोगों की मदद करें.- काले तिल, काली उड़द की दाल, काला कंबल आदि का दान करें.

यह भी पढ़ें: Weekly Horoscope, 17 to 22 May 2021: इस सप्ताह इन राशियों की बढ़ सकती हैं मुसीबतें, न करें ये काम, जानें वीकली राशिफल