Shani Dev: शनिवार का दिन शनि पूजा के लिए विशेष माना गया है. न्याय के देवता शनि देव की पूजा शनिवार के दिन की जाती है. शनि की साढ़ेसाती और शनि की ढैय्या से पीड़ित लोग भी शनिवार के दिन अगर शनि देव की आराधना करते हैं तो उनके जीवन में चल रही समस्याएं और कठिनाइयां कुछ कम हो सकती हैं. जानते हैं शनिवार के दिन शनि देव की पूजा में किए जाने वाली 5 चमत्कारी उपाय, जिनसे जीवन में बदलाव आ सकता है.

शनि मंत्र का जाप

  • शनिवार के दिन शनि देव के मंत्रों का जाप करना बेहद शुभ माना जाता है.
  • शनिवार को शनि देव के मंत्र "ॐ शं शनैश्चराय नमः" मंत्र का 108 बार जाप करें.

तिल और तेल का दान

  • शनिवार के दिन काले तिल का दान करें.
  • साथ ही शनिवार के दिन सरसों के तेल का दान करें.
  • शनि की ढैय्या और शनि की साढ़ेसाती से पीड़ित लोग इस उपाय को जरुर करें.

जरुरतमंदों की सेवा

  • शनिवार के दिन किसी भी जरुरतमंद की सेवा करें.
  • साथ ही इस दिन दान पुण्य का भी विशेष महत्व होता है. किसी भी चमल, जूते, छाता आदि चीजें दान में दें.
  • शनिवार के दिन काले कुत्ते या किसी भी कुत्ते की सेवा जरुर करें.

शनि यंत्र की पूजा

  • शनिवार के दिन शनि यंत्र की पूजा अवश्य करें. ऐसा करने से शनि देव का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

शनि मंदिर

  • शनिवार के दिन शनि मंदिर अवश्य जाएं.
  • शनि देव की मूर्ति पर तेल अर्पित करें.
  • साथ ही सरसों के तेल का दीपक काले तिल डालकर जलाएं. ऐसा करने से शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है.

Parshuram Jayanti 2025: आखिर भगवान परशुराम ने क्यों और किसके कहने पर की थी अपनी मां की हत्या?

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.