Shani Dev: नए साल की शुरुआत जल्द ही होने वाली है. नए साल की शुरुआत के साथ ही शनि चांदी के पाये में आने वाले हैं. साल 2025 में शनि देन 29 मार्च को कुंभ राशि से मीन राशि में प्रवेश करेंगे. शनि के राशि परिवर्तन के साथ शनि चांदी के पाये को धारण करेंगे.

न्याय के देवता शनि देव लोगों को उनके कर्म के अनुसार फल प्रदान करते हैं. शनि ग्रह सबसे धीमी गति से चलने वाले ग्रह हैं. शनि को एक राशि से दूसरी राशि में करीब ढाई साल का समय लग जाता है. शनि का अगला राशि परिवर्तन साल 2025 में होने वाला है. शनि 29 मार्च को कुंभ राशि से मीन राशि में आएंगे. शनि का यहर राशि परिवर्तन रात 11.01 मिनट पर होगा. शनि 2,5,8 भाव में चांदी के पाये के साथ प्रवेश करेंगे. जिससे कई राशियों को लाभ हो सकता है.

कर्क राशि (Cancer)-कर्क राशि वालों को शनि के इस गोचर से लाभ हो सकता है. शनि इस दौरान नौवें भाव में प्रवेश करेंगे. शनि कुंभ राशि से मीन राशि में आएंगे, जिससे लंबे समय से कर्क राशि वालों पर शनि की ढैय्या से जीवन में चल रही समस्याओं का अब अंत हो सकता है. आपको मेहनत का फल प्राप्त होगा. आपके काम की वर्कप्लेस पर तारीफ होगी. आपकी मेहनत रंग लाएगी.इस दौरान आप जो  भी कार्य करेंगे आपको उसका फल प्राप्त होगा. बिजनेत करते हैं तो लाभ हो सकता है. मेहनत का फल प्राप्त होगा.

वृश्चिक राशि (Scopio)-वृश्चिक राशि वालों के लिए सा 2025 शानदार नतीजे लेकर आएगा. साल 2025 में मार्च माह के बाद वृश्चिक राशि वालों को शनि की ढैय्या से मुक्ति मिलेगी.साल 2025 में शनि इस राशि में चांदी के पाये के साथ 5वें भाव में गोचर करेंगे. वृश्चिक राशि वालों को इस दौरान आपर सफलता हासिल होगी. अगर आप जॉब करते हैं तो यह समय आपके लिए शुभ है. आपको किसी खास लेवल पर सम्मानित किया जा सकता है. इस साल वृश्चिक राशि वालों के मान-सम्मान में वृ्द्धि होगी.

कुंभ राशि (Aquarius)-शनि सास 2025 में कुंभ राशि में मीन राशि में प्रवेश करेंगे. शनि मीन राशि में प्रवेश करके इस राशि के दूसके भाव में पहने वाले हैं. इस राशि वालों को लाभ मिलेगा. इस दौरान परिवार में खुशियां आएगा. आपके बहुत से अटके कार्य इस दौरन पूरे होंगे. धन लाभ की स्थिति बन सकती है. कुंभ राशि वालों के लिए साल 2025 खुशियां लेकर आएगा.

Vehicles Purchase Muhurat 2025: नई गाड़ी लेना है तो 2025 में कब-कब है शुभ मुहूर्त, यहां देखें लिस्ट

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.