Shani Dev: न्याय के देवता शनि देव का प्रिय मूलांक है 8. शनि देव का 8 अंक से गहरा नाता है. इसीलिए 26 अप्रैल का दिन शनि देव का दिन माना जा रहा है. 26 तारीख यानि 2+6 =8 , 8 अंक शनि देव का है. मूलांक 8 के स्वामी हैं शनि देव. साथ ही 26 अप्रैल के दिन शनिवार का दिन पड़ने से इस दिन का महत्व अधिक बढ़ गया है, क्योंकि शनिवार का दिन शनि देव महाराज को समर्पित है.
अंक ज्योतिष के अनुसार किन लोगों को 26 अप्रैल को सावधान रहना चाहिए?
जिन लोगों का जन्म किसी भी माह के 8, 17, 26 तारीख को हुआ है उन लोगों को 26 अप्रैल के दिन विशेष सावधानी बरतें की जरुरत है. यह सभी मूलांक शनि देव के मूलांक हैं. इन लोगों पर शनि देव का आशीर्वाद हमेशा बना रहता है. ये लोग जीवन में संघर्ष करते हैं, लेकिन अंत में शनि देव की कृपा से सफलता प्राप्त करते हैं.
26 अप्रैल के दिन 8, 17, 26 तारीख को जन्में लोगों को अनुशासन का विशेष ध्यान रखना चाहिए. इस दिन किसी भी प्रकार का ऐसा काम ना करें, जिससे किसी कोई अनुशासन भंग हो और शनि देव नाराज हों.
26 अप्रैल के दिन 8, 17, 26 तारीख वाले लोग धैर्य रखें, किसी भी कार्य में जल्दबाजी ना करें, विवादों से अपने आप को दूर रखें, किसी भी बड़े निर्णय को लेने में समझदारी से काम लें.
26 अप्रैल के दिन 8, 17, 26 तारीख को जन्में लोग आलस्य का त्याग करें. अपने जीवन में संतुलन बनाकर चलें.
उपाय (Remedies)
26 अप्रैल 2025, शनिवार के दिन 8, 17, 26 तारीख को जन्में लोगों को शाम के समय शनि मंदिर जाकर शनि देव को सरसों का तेल अर्पित करें और सरसों के तेल का काले तिल डालकर दीपक जलाएं और शनि देव के मंत्रों का जाप करें, ऐसा करने से शनि देव की कृपा बनी रहेगी.
ये भी पढ़ें: Rashifal 2025: शनि, राहु, शुक्र और बुध की युति इन राशियों के लिए कष्टकारी, जानें अपना राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.