Shani Dev: शनि को नाराज नहीं करना चाहिए. शनि गुस्सा हो जाएं तो व्यक्ति का जीवन मुसीबत और परेशानियों से भर देते हैं. समृद्धि छीन लेते हैं. दिन का चैन और रातों की नींद शनि देव उड़ा देते हैं. इसलिए शनि देव की कृपा बहुत जरूरी बताई गई है.


शनि से लोग क्यों डरते हैं? (Why does everyone fear Shani Dev)
शनि देव को ज्योतिष शास्त्र में न्याय का कारक ग्रह माना गया है. ज्योतिष ग्रंथ और पौराणिक मान्यताओं के अनुसार शनि कलियुग के दंडाधिकारी हैं. यानि ये न्याय करने वाले माने गए है. मनुष्य के कर्मों का फल शनि देव ही प्रदान करते है. जब व्यक्ति गलत कार्य करता है, तो शनि उसे कठोर दंड देते हैं. शनि की दशा, महादशा, अंर्तदशा, साढ़े साती और शनि की ढैय्या इसलिए कष्टकारी मानी गई है. क्योंकि शनि इन्हीं अवस्थाओं में मनुष्य के गलत कामों का फल प्रदान करते हैं. इसलिए लोग शनि के नाम से ही घबरा जाते हैं.


शनि क्या शुभ फल भी देते हैं? (Shani Effects)
जी हां, शनि अशुभ ही फल प्रदान करते हैं ऐसा नहीं है. शनि शुभ होने पर अत्यंत शुभ फल प्रदान करते हैं. शनि शुभ हो तो व्यक्ति को उच्च पर, धन और मान सम्मान भी प्रदान करते हैं. शुभ होने पर शनि महाराज वाहन, भवन आदि का भी सुख प्रदान करते हैं यहां तक कि विदेश की सैर भी कराते हैं. इसलिए इस बात को दिमाग से निकाल देना चाहिए कि शनि अशुभ फल ही प्रदान करते हैं.


Yearly Horoscope 2023: वार्षिक राशिफल, मेष राशि से मीन राशि तक के लिए कैसा रहेगा नया साल, जानें अपना भविष्यफल


शनि कैसे रखें प्रसन्न (How can you get the blessings of Shani Dev)
शनि को प्रसन्न रखने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. शनि नियम और अनुशासन को मनाने वाले ग्रह है. जो लोग नियम का पालन नहीं करते हैं, शनि उन्हें माफ नहीं करते हैं और अपनी दशा आदि में कष्ट प्रदान करते हैं. जिन लोगों की कुंडली में शनि अशुभ  हैं, या शनि देव के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो उनके लिए पौष मास के प्रथम शनिवार बहुत ही शुभ योग बन रहा है. इस दिन शनि देव की कृपा पा सकते हैं कैसे? आइए जानते हैं-


पूस का महीना कब शुरू होगा (Paush Month 2022)
पंचांग के अनुसार हिंदू कैलेंडर का दसवां महीना पूस यानि पौष मास 9 दिसंबर 2022 से प्रारंभ हो रहा है. जो 7 जनवरी 2023 को समाप्त होगा. हिंदू धर्म में पौष मास को महत्वपूर्ण माना गया है. इस महीने की विशेष धार्मिक मान्यता है. शनि देव को प्रसन्न करने के लिए यह महीना अच्छा माना गया है. पौष में सर्दी बढ़ जाती है. इस मास में शनि से जुड़ी चीजों का दान उत्तम फल प्रदान करने वाला बताया गया है.


शनिवार को कंबल का करें दान (Shani Daan)
शास्त्रों में शनि के जिन दानों की चर्चा की गई है, उसमें काला कंबल भी है. मान्यता है कि काला कंबल दान करने से शनि बहुत जल्द प्रसन्न होते हैं. इस दिन जरूरतमंद लोगों का कंबल का दान करना चाहिए. इससे जीवन में आ रही बाधा दूर होती है. शनि से जुड़ी परेशानियां खत्म होती हैं. इसके साथ ही गर्म कपड़ों का दान भी इस दिन कर सकते हैं. शनि यदि कुंडली में अशुभ या जीवन में परेशानियां महसूस कर रहे हैं तो इस दिन ये उपाय, शनि के प्रकोप से बचा सकता है.




शनि अशुभ है कैसे लगाएं पता (Shani Negative in astrological birth chart)
शनि जब अशुभ होते हैं तो इस प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है-



  • प्रेम संबंधों में बाधा आती है, बार-बार ब्रेकअप का सामना करना पड़ता है.

  • धन की कमी बनी रहती है. कर्ज बढ़ने लगता है. 

  • महत्वपूर्ण कार्यों में रुकावट आती रहती है.

  • मानिसक तनाव की स्थिति बनी रहती है.

  • पिता या ऑफिस में बॉस से संबंध अच्छे नहीं रहते हैं.

  • बिजनेस में परिश्रम के बाद भी मनचाही सफलता नहीं मिलती है.

  • प्रतिद्वंदी या शत्रु परेशान करते रहते हैं. 

  • शिक्षा में रुकावट आती है.

  • गंभीर रोग घेर लेते हैं.

  • अधिक सोचने की प्रवृत्ति हो जाती है.

  • अज्ञात भय बना रहता है.

  • आलस के कारण कार्य अधूरे रहते हैं.


महत्वपूर्ण बातों को याद रखें (Importance of Shani )
शनि का प्रसन्न रखना चाहते हैं तो दूसरों की निंदा नहीं करनी चाहिए. इसके साथ ही इन बातों का याद रखें-



  • धन का प्रयोग दूसरों का अहित करने के लिए न करें.

  • परिश्रम करने वालों को कभी न सताएं.

  • अपने धन और पद का गलत प्रयोग न करें.

  • प्रकृति को कभी हानि न पहुंचाएं.

  • जरूरतमंद लोगों की सदैव मदद करें.

  • गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों की सेवा करें.

  • कल्याणकारी कार्यों में रूचि लेना चाहिए.




यदि इन बातों का ध्यान रखते हैं तो शनि प्रसन्न रहते हैं और शुभ फल प्रदान करते हैं.


Saturn Nakshatra Transit 2023: शनि नए साल यानि 2023 में राहु और मंगल के नक्षत्र में करेंगे विचरण, भूलकर भी न करें ये गलतियां


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.