Shani Margi 2022, Shani Dev: ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को न्याय का देवता कहा जाता है. इनकी चाल और राशि परिवर्तन का विशेष महत्व होता है. वक्री शनि 23 अक्टूबर  2022 को मकर राशि में मार्गी हो जाएंगे तथा 17 जनवरी 2023 तक यहां विराजमान रहेंगे. आपको बतादें कि शनि जुलाई में वक्री हुए थे और अब अक्टूबर में मार्गी होंगे. ज्योतिष में यह भी कहा गया है कि जब शनि वक्री होते हैं तो ये पीड़ित हो जाते हैं. ऐसे में इनकी चाल और भी धीमी हो जाती है. शनि देव के मकर राशि में मार्गी होने का प्रभाव तो सारी राशियों पर पड़ेगा लेकिन इन राशि वालों के लिए शनि का मार्गी होना बेहद शुभ होगा. इस दौरान शनि देव की कृपा से इन राशि वालों को धनलाभ होगा और इनके सारे कार्य सफल होंगे. इस दौरान इनकी किस्मत खुल जायेगी.


मेष राशि: शनि देव मकर राशि में मार्गी होकर मेष राशि वालों को शुभ फल देंगे, शनि मेष राशि की गोचर कुंडली के दशम भाव में मार्गी हो रहें हैं. दशम भाव कारोबार और जॉब का भाव माना जाता है. इन्हें शेयर और सट्टा में निवेश का लाभ मिल सकता है. नए जॉब का ऑफर मिल सकता है. जो लोग नौकरी कर रहें हैं उन्हें तरक्की मिल सकती हैं या फिर इनका इंक्रीमेंट हो सकता है. व्यापार में अच्छा मुनाफा होगा. कार्यशैली में भी तरक्की होगी. कार्य स्थल पर इनके कार्यों की तारीफ़ होगी. सीनियरआपके कार्य से खुश रहेंगे.


धनु राशि: धनु राशि की गोचर कुंडली से दूसरे भाव में शनि मार्गी होंगे. ज्योतिष में इस भाव को धन और वाणी का भाव कहा गया है. इस दौरान इन्हें आकस्मिक धनलाभ होने के प्रबल योग हैं. काफी दिनों से अटका धन इन्हें वापस मिल सकता है. व्यापारिक मुनाफा बढ़ेगा. नौकरी में प्रमोशन के योग है.  



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.