Shani Ki Dhaiya: शनि देव को न्याय का देवता कहा गया है. सभी ग्रहों में शनि का न्यायाधीश की उपाधि प्राप्त है. शनि व्यक्ति को कर्म के आधार पर फल प्रदान करते हैं. ये बात सत्य है कि जब शनि अशुभ होते हैं तो व्यक्ति को जीवन मे पग पग पर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.


शनि उन लोगों को कठोर दंड देने का काम करते हैं जो गलत कार्य करते हैं, दूसरों को अहित करते हैं और कमजोर तथा निर्धन लोगों को सताते हैं. इसलिए शनि को यदि प्रसन्न रखना है तो ये कार्य कभी नहीं करने चाहिए. शनि देव उन लोगों को कभी परेशान नहीं करते हैं, हनुमान जी की पूजा करते हैं.


हनुमान पूजा
29 दिसंबर को मंगलवार का दिन है. मंगलवार का दिन हनुमान जी का दिन कहलाता है. इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों के संकटों को दूर करते हैं. शनि देव ने हनुमान जी को वचन दिया हुआ है कि वे हनुमान भक्तों को परेशान नहीं करेंगे. इसलिए शनि देव हनुमान भक्तों को परेशान नहीं करते हैं.


शनि की ढैय्या
मिथुन राशि और तुला राशि पर शनि की ढैय्या चल रहा है. इस समय शनि देव मकर राशि में विराजमान हैं. शनि वर्ष 2021 में मकर राशि में ही गोचर करेंगे. शनि देव अशुभ फल न दें, इसलिए मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए.


शनि की साढ़ेसाती
धनु राशि, मकर राशि और कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है. शनि इस दौरान अशुभ फल प्रदान करते हैं, जॉब, करियर, शिक्षा, पे्रम संबंध, दांपत्य जीवन, सेहत और आर्थिक हानि पहुंचाते हैं. वहीं शनि उन लोगों को भी प्रभावित करते हैं जिन पर शनि की महादशा चल रही होती है.


शनि का उपाय
मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करने से शानि शांत होते हैं. इस दिन हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए, हनुमान जी को चोला चढ़ाना चाहिए इससे हनुमान जी अत्याधिक प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की रक्षा करते हैं. इस दिन सुंदरकांड का पाठ भी शुभ फल प्रदान करता है. मंगलवार को निर्धन और कमजोर लोगों की मदद करनी चाहिए. ऐसा करने से भी शनि प्रसन्न होते हैं.


 Chanakya Niti: जीवन में सुख ज्यादा और परेशानी कम चाहते हैं तो पति-पत्नी के रिश्ते को मजबूत बनाएं