Shani Dev: कर्मों के न्यायाधीश शनि देव को न्यायप्रिय देवता कहा जाता है, शनि देव लोगों को उनके कर्म के अनुसार फल प्रदान करते हैं. जो हर इंसान को उसके कर्मों के अनुसार फल देते हैं. शनि की दृ्ष्टि से कोई नहीं बच पाया है. 15 अप्रैल, 2025 मंगलवार का दिन खास है. इस दिन ग्रहों से बनने वाले योग में सिद्धि योग है. मंगलवार को शनि देव खोलेंगे कर्मों का खाता. इन तीन राशियों को बरतनी होगी सावधानी. यह समय आपके संयम, मेहनत, धैर्य और सत्यनिष्ठा की असली परीक्षा लेगा.

कुंभ राशि (Aquarius)-कुंभ राशि वालों के करियर की स्थिति में बदलाव आ सकते हैं. किसी भी निर्णय को लेने से पहले सोच विचार कर लें. आलस्य का त्याग करें और अनुशासन को अपने जीवन में अपनाएं. इस दौरान परिवार की जिम्मेदारियां आप पर बढ़ सकती हैं.उपाय-शनि मंत्र: “ॐ शं शनैश्चराय नमः” का नियमित जाप करें.

मीन राशि (Pisces)-शनि का गोचर मीन राशि में हुआ है, मीन राशि वालों के लिए यह समय कठिन है. इस दौरान आपके मनोबल की परीक्षा होगी. आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है. अपने खर्चों पर नियंत्रण बनाए रखें. अपने वाणी में विनम्रता लाएं. अपने स्वभाव में बदलाव लाने की कोशिश करें, क्रोध से अपने को दूर रखें.उपाय- शनिवार को पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं और सरसों के तेल का दीपक जलाएं.

सिंह राशि (Leo)-सिंह राशि वालों के लिए यह स्थिति मनासिक दवाब वाली रहेगी. आपके काम में कई विघ्न और परेशानियां आ सकती है. कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने पड़ सकते हैं. किसी भी काम में हड़बड़ी करने से बचें. उपाय- हर शनिवार को गरीबों या जरुरतमंदों को काली चीज़ों का दान करें जैसे काले चने, कंबल, तेल.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.