Shani Dev: ज्योतिष शास्त्र में शनि को क्रूर और न्यायदाता ग्रह बताया गया है, जो लोगों को उसके कर्मों के अनुसार ही फल देते हैं. शनि कर्म भाव का स्वामी है इसलिए शनि प्रभाव किसी भी व्यक्ति के कर्मों पर निर्भर करता है. शनि फिलहाल कुंभ राशि में हैं. साल 2024 में शनि की चाल में तीन बार परिवर्तन आएगा. शनि 11 फरवरी 2024 को अस्त होंगे और 18 मार्च 2024 तक इसी अवस्था में रहेंगे. शनि के अस्त होने के साथ ही कुछ राशियों के उल्टे दिन शुरू हो जाएंगे. आइए जानते हैं कि किन लोगों शनि की अस्त अवस्था में मुश्किलें उठानी पड़ सकती हैं. 


कर्क राशि (Cancer)


शनि की अस्त अवस्था कर्क राशि के लोगों को बहुत परेशान करेगी. इस समय कर्क राशि के जातकों पर ढैय्या चल रही है. ऐसे में शनि का अस्त होना आपके लिए और भी मुश्किल भरा रहेगा. इन राशि के लोगों को बहुत कष्‍ट उठाना पड़ेगा. इन राशि के जातकों को शनि सेहत संबंधी समस्याएं दे सकते हैं. शनि के दुष्प्रभाव से आपकी माता जी की भी सेहत बिगड़ सकती है. आपको हर काम में रुकावट का सामना करना पड़ सकता है. भाग्य भी आपका साथ नहीं देगा. इस राशि के लोगों को धन का भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. 



मकर राशि (Capricorn) 


कर्मफल दाता शनि देव अस्त होकर मकर राशि वालों की मुश्किलें बढ़ाएंगे. इस साल आप शनि की साढ़ेसाती भी रहेगी. शनि के अस्त होने से आपको हर क्षेत्र में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. इन राशि के जातकों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है. खराब सेहत को लेकर आपको अस्पतालों के चक्कर काटने पड़ सकते हैं. आपके खर्चे बढ़े हुए रहेंगे. नौकरी-कारोबार में आपको मनमुताबिक सफलता नहीं मिलेगी.  मकर राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति बहुत उतार-चढ़ाव आएंग. मानसिक तनाव से परेशान रहेंगे.


कुंभ राशि (Aquarius) 


इस साल कुंभ राशि के लोगों पर भी साढ़ेसाती का प्रभाव रहेगा. शनि के अस्त अवस्था के दौरान कुंभ राशि के जातकों को बहुत सावधान रहने की जरूरत है. करियर और धन के मामले में आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. कोई पुरानी बीमारी आपको फिर से घेर सकती है. आप अपने बढ़े हुए खर्चे से परेशान रहेंगे. नौकरी-कारोबार में अससफलताओं का सामना करना पड़ेगा. आपकी बचत भी नहीं हो पाएगी. इस राशि के लोगों को कार्यक्षेत्र में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. 


मीन राशि (Pisces)


मीन राशि वालों पर इस साल शनि की ढैय्या रहेगी. शनि के अस्त होने से मीन राशि वालों की परेशानी बढ़ने वाली है. आपके वैवाहिक जीवन में भी कई तरह के उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. पिता के साथ आपके संबंधों बिगड़ सकते हैं. आपको काम में बार-बार रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है. व्यवसाय में भारी नुकसान होने की संभावना है. मीन राशि के लोगों को करियर में आपको कई तरह की बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. किसी कानूनी मामले में भी फंस सकते हैं. निवेश से नुकसान होगा.


ये भी पढ़ें


सफलता पाने के 3 मंत्र, जानें कौन सी बातें ले जाती हैं लक्ष्य के करीब


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.