Shani Dev: ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को बहुत महत्वपूर्ण दर्जा प्राप्त है. शनि लोगों को उनके कर्मों के अनुसार फल देते हैं. शनि अभी खुद की राशि कुंभ में विराजमान हैं. साल 2024 में भी शनि इस राशि में ही रहने वाले हैं. साल 2024 में शनि राशि परिवर्तन ना करते हुए भी अपनी चाल में बदलाव करेंगे. 29 जून, 2024 से 15 नवंबर,2024 तक शनि कुंभ राशि में वक्री अवस्था रहेंगे. शनि की उल्टी चाल नए साल में कुछ राशि के जातकों को परेशान करेगी. जानते हैं इन राशियों के बारे में.


कर्क राशि (Cancer)


साल 2024 में कर्क राशि के लोग शनि की उल्टी चाल से भारी नुकसान उठाएंगे. साल 2024 में शनि के वक्री होने पर इन राशि के जातकों को मानसिक और शारीरिक    कष्‍ट उठाना पड़ेगा. इन राशि के जातकों को सेहत संबंधी कई समस्याएं आ सकती हैं. शनि आपके हर काम में बाधा डालेंगे. कर्क राशि के जातकों को साल 2024 में किस्मत का साथ नहीं मिलेगा. इन राशि के लोगों को अगले साल आर्थिक नुकसान भी हो सकता है. आपको कोई भी काम बहुत सोच-समझ कर करना चाहिए.


मकर राशि (Capricorn)



मकर राशि के लोग भी साल 2024 में शनि देव की उल्टी चाल से परेशान रहेंगे शनि दोष की वजह से इन राशि के जातकों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. इन राशि के लोगों पर साल 2024 में शनि की साढ़ेसाती रहेगी. शनि के वक्री होने पर इन राशि के लोगों पर मुसीबतों का पहाड़ टूट सकता है. साल 2024 में शनि आपके हर काम में बहुत अड़चन डालेंगे. इस राशि के जातक किसी दुर्घटना का भी शिकार हो सकते हैं. इसलिए आपको अगले साल बहुत सावधानी बरतनी चाहिए.


कुंभ राशि (Aquarius)


साल 2024 में शनि कुंभ राशि के लोगों का खूब धन खर्च कराएंगे. शनि के वक्री रहने के दौरान आपको जीवन में कई उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. इन राशि के लोगों को साल 2024 में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत होगी. अगले साल आपके सामने सेहत संबंधी कई परेशानियां आ सकती हैं. इस साल आपके खर्चे कंट्रोल से बाहर रहेंगे. नौकरी-कारोबार में अससफलताओं का सामना करना पड़ सकता है. 


ये भी पढ़ें


आज सिद्ध योग में इन राशियों पर बरसेगी शनि देव की कृपा, बन जाएंगे सारे बिगड़े काम


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.