Shah Rukh Khan Hospitalized: अहमदाबाद के एक हॉस्पिटल में शाहरुख ख़ान को भर्ती होना पड़ गया. बुधवार दोपहर बाद जैसे ही ये खबर आई, किंग खान के फैंस परेशान हो गए. देर शाम तक ये जानकारी आई कि किंग खान की पत्नी गौरी खान भी उनके सेहत का जायजा लेने अस्पताल पहुंची हैं.


शाहरुख ख़ान (Shah Rukh Khan) को डिहाइड्रेशन (Dehydration) की दिक्कत हुई थी, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ गया. विज्ञान की भाषा में कहा जाता है कि ये समस्या तब होती है जब शरीर में पानी की कमी हो जाए. गर्मी (Heat Wave) के समय में होने वाली ये एक आम बीमारी है, लेकिन इसे कतई हल्के में नहीं लिया जा सकता है. ये तो तय है कि शाहरुख ख़ान को अधिक समस्या हुई तभी उन्हें अस्पताल जाना पड़ गया.


ज्योतिष (Astrology) के माध्यम से समझेगें कि शाहरुख ख़ान (SRK) की इस स्थिति के पीछे कौन से वे ग्रह-नक्षत्र हैं जिनकी भूमिका हो सकती है.


सांइस (Science) और ज्योतिष विज्ञान भी मानता है कि हमारे शरीर में जल की मात्रा अधिक है. मानव शरीर का लगभग 65% पानी है. पानी शरीर का सबसे आवश्यक घटक है, जो शरीर के तापमान को नियंत्रित करता है और जैव रासायनिक अभिक्रियाओं आदि को नियंत्रित करता है.


ज्योतिष में जल का कारक चंद्रमा (Moon) को माना गया है. अंक ज्योतिष के अनुसार शाहरुख ख़ान का मूलांक 2 बनता है. ज्योतिष में 2 अंक का स्वामी चंद्रमा को बताया गया है.


22 मई 2024 को चंद्रमा प्रात:7 बजकर 46 मिनट पर स्वाति नक्षत्र से निकल कर विशाखा नक्षत्र में आ जाता है. इस नक्षत्र का स्वामी गुरू यानि बृहस्पति ग्रह है. जिसका संबंध ज्योतिष ग्रंथों पेट, पाचन तंत्र आदि से बताया गया है. 


शाहरुख ख़ान की तबीयत खराब होने की जिस समय खबर आई उस समय वैदिक पंचांग अनुसार चतुर्दशी की तिथि का समापन होने जा रहा था और पूर्णिमा (Purnima) की तिथि लगने जा रही थी. पंचांग (Panchang) के मुताबिक 22 मई 2024, बुधवार को शाम 6 बजकर 49 मिनट से पूर्णिमा तिथि का आरंभ होता है.


पौराणिक ग्रंथों की माने तो पूर्णिमा की तिथि में चंद्रमा पूर्ण होता है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार वैशाख महीने का शुक्ल पक्ष चल रहा है. 23 मई को पूर्णिमा की तिथि है, इस दिन वैशाख पूर्णिमा (Vaishakh Purnima 2024) है. इस दिन का धार्मिक और ज्योतिषीय महत्व शास्त्रों में भी वर्णित है.


शाहरुख ख़ान की तबीयत खराब होने के पीछे अकेले चंद्रमा की स्थिति को ही जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है. गुरु, शुक्र के साथ. मंगल और सूर्य (Sun) की स्थिति भी महत्वपूर्ण हो सकती है. 


पृथ्वी सूर्य के नजदीक आ रही है. पंचांग के अनुसार 25 मई को सूर्य पृथ्वी के सबसे नजदीक रहता है. सूर्य 25 मई को रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेगें. इस दिन से नौतपा का आरंभ होता है. ये 9 दिन बेहद गर्म रहते हैं. इसी कारण इसे नौतपा कहते हैं.


पृथ्वी का सूर्य के पास आना, पूर्णिमा की तिथि लगना, गुरू का शुक्र की राशि वृषभ में शुक्र के साथ युति बनना और मंगल की बदलती स्थिति, ये सभी कहीं न कहीं शाहरुख ख़ान की इस स्थिति के पीछे भूमिका निभाते दिख रहे हैं.


शाहरुख ख़ान के लिए ये आने वाले दो से तीन दिन सेहत की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण हैं. किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. शरीर का तापमान और शरीर में पानी के साथ अन्य घटकों की स्थिति पर भी नजर रखने की जरुरत है. आने वाले दिनों में शाहरुख ख़ान को अपनी सेहत को लेकर अधिक गंभीर रहना होगा. 


यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan Health Update: अभी भी हॉस्पिटल में हैं शाहरुख ख़ान, डिस्चार्ज की ख़बर ग़लत, हाल जानने पहुंचीं गौरी खान