नई दिल्ली: आज के राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कि अगर 26 सितंबर को आपका जन्मदिन है तो आगे आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे रहेंगे. सफलता मिलेगी. इसके अलावा जानें कि अपने जन्मदिन को शुभ कैसे बनाएं.

आज है जन्मदिन तो कैसा होगा साल?

- आगे आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे हैं

- स्वास्थ्य और रिश्तों का विशेष ध्यान रखें

- रिश्तों में वाद विवाद से बचें

- कमजोरी महसूस करने वाले लोग स्वास्थ्य का ध्यान रखें

राशिफल, 26 सितंबर गुरुवार: तुला राशि वालों को समय का साथ मिलेगा, तरक्की होगी

-नई चीजें सीखेंगे, लोगों की मदद मिलेगी

- स्थान, शिक्षा और नौकरी में परिवर्तन हो सकता है

-गौमाता की सेवा करें

-शुक्रवार को दही दान करें

-ऊं नारायणाय नमो नम: का जाप करें

यह भी पढ़ें-

भगोड़ा मेहुल चोकसी भारत के हवाले होगा, ABP न्यूज़ से बोले एंटीगुआ के पीएम- हम प्रत्यर्पित करने के लिए तैयार

पीएम मोदी ने 'फोर डी' फैक्टर से सुनाई ग्रोथ की कहानी, निवेशकों को दिया भारत आने का न्यौता