तीज हिंदू धर्म का महत्वपूर्ण पर्व है जोकि सुहागिन महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है. यह त्योहार सावन महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. सावन के पवित्र महीने में पड़ने के कारण हरियाली तीज का महत्व और अधिक बढ़ जाता है. बता दें कि इस साल 27 जुलाई 2025 को हरियाली तीज का व्रत रखा जाएगा.
हरियाली तीज पर झूला झूलने, 16 श्रृंगार करने, हरी चूड़ियां पहनने और पांरपरिक गीत गाने की भी परंपरा है. इस दिन विवाहित महिलाएं व्रत रखकर शिव-पार्वती की पूजा करती हैं और अंखड़ सौभाग्य की कामना करती हैं. इसके साथ ही इस दिन अगर आप अपनी राशि अनुसार कुछ विशेष उपाय करेंगी तो इससे वैवाहिक जीवन में खुशहाली का आगमन होगा. क्योंकि हर व्यक्ति की कुंडली में ग्रहों की स्थिति अलग-अलग होती है. इसलिए राशि अनुसार उपाय करना अधिक लाभकारी माना जाता है. जानें किस राशि वालों को इस दिन क्या करना चाहिए.
हरियाली तीज राशि अनुसार उपाय (Hariyali Teej 2025 Upay in Hindi)
- मेष राशि (Aries): मेष राशि वाली स्त्रियां हरियाली तीज की पूजा में शिवलिंग पर गंगाजल से अभिषेक करें. इससे कुंडली में शनि और राहू की स्थिति अच्छी होती है.
- वृषभ राशि (Taurus): शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाएं, इससे कुंडली में गुरु और मंगल अनुकुल स्थिती में रहेंगे.
- मिथुन राशि (Gemini): अगर आपकी कुंडली में राहु-केतू अनुकुल स्थिती में नही हैं तो शिवलिंग पर शहद चढ़ाएं.
- कर्क राशि (Cancer): कुंडली में शनि को मजबूत करने और शनि से शुभ फल पाने के लिए शिवलिंग पर जल चढ़ाएं और चंद्रमा को अर्घ्य दें.
- सिंह राशि (Leo): हरियाली तीज पर शिवलिंग पर गेहूं चढ़ाना आपके लिए लाभकारी रहेगा.
- कन्या राशि (Virgo): हरियाली तीज की पूजा करते समय आप शिवलिंग पर पर दूर्वा चढ़ा सकते हैं.
- तुला राशि (Libra): हरियाली तीज के लिए शिवलिंग पर गुलाब का फूल चढ़ाना शुभ रहेगा.
- वृश्चिक राशि (Scorpio): यदि आपकी कुंडली में शनि अनुकुल स्थिति में नहीं है तो शिवलिंग पर जल चढ़ाएं और शनि देव की पूजा करें.
- धनु राशि (Sagittarius): धनु राशि वाले हरियाली तीज के दिन रविवार को शिवलिंग पर अक्षत चढ़ाएं.
- मकर राशि (Capricorn): हरियाली तीज पर शिवलिग पर तिल चढ़ा सकते हैं.
- कुंभ राशि (Aquarius): कुंभ राशि वाले हरियाली तीज पर शिवलिंग पर जलाभिषेक करें.
- मीन राशि (Pisces): हरियाली तीज के दिन शिवलिंग पर पंचामृत से अभिषेक करें.
FAQ
Q: हरियाली तीज क्यों मनाया जाता है?A: सावन की हरियाली तीज शिव-पार्वती के पुनर्मिलन की स्मृति में मनाई जाती है.
Q: क्या शिवलिंग पर कमल का फूल चढ़ा सकते हैं?A: नहीं, शिवलिंग पर कमल का फूल चढ़ाना उचित नहीं माना जाता है.
Q: क्या पुरुष भी हरियाली तीज की पूजा कर सकते हैं?A: हां, हरियाली तीज के दिन पुरुष भी शिव की पूजा कर सकते हैं. लेकिन व्रत रखने की परंपरा मुख्य रूर से स्त्रियों की है.
Q: हरियाली तीज पर कौन से भोग बनाए जाते हैं?A: हरियाली तीज के दिन मालपूआ, पूड़ी, हलवा और खीर जैसे भोग बनाए जाते हैं.
ये भी पढ़ें: सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण: प्राचीन सभ्यताओं की 7 हैरान कर देने वाली मान्यताएं!
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.