Saturn Transit 2022 to 2023, Shani Gochar 2022, : शनि का नाम आते ही लोग भयभीत हो जाते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है. शनि (Shani Dev) सदैव अशुभ फल प्रदान करते हैं, ऐसा कतई नहीं है. शास्त्रों में शनि का एक न्यायप्रिय ग्रह बताया गया है, जो मनुष्य के उसके कर्मों के आधार फल प्रदान करते हैं. यही कारण है शनि देव को कर्मफलदाता भी कहा जाता है. आज शनि वक्री (Shani Vakri 2022) अवस्था में मकर राशि में प्रवेश कर चुके हैं.


सावन से पहले शनि का परिवर्तन (Saturn transit before Sawan 2022)
14 जुलाई 2022 को सावन का महीना आरंभ हो रहा है. सावन मास से ठीक दो दिन पहले शनि का परिवर्तन (Shani Rashi parivartan 2022) का परिवर्तन सभी राशियों को प्रभावित करेगा. ये राशि परिवर्तन कुछ राशियों के शुभ तो कुछ के लिए अशुभ फल लेकर आ रहा है. मकर राशि (Capricorn) में लगभग 6 माह तक रहेगें. शनि अब अगले साल यानि 17 जनवरी 2023 को मकर राशि से कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. मकर राशि में शनि का गोचर इन राशियों के लिए क्या फल लेकर आ रहा है आइए जानते हैं-


कर्क राशि (Cancer)- शनि राशि परिवर्तन से आपको शनि की ढैय्या से मुक्ति मिल चुकी है. जीवन में आने वाली बाधाओं से राहत महसूस करेगें. आने वाले अगले 6 माह तक शनि की अशुभता से बचे रहेंगे. इस दौरान धन संबंधी कामों में सफलता मिलेगी. ऑफिस में बॉस का सहयोग प्राप्त होगा. विद्यार्थियों को भी अपने लक्ष्य को पाने में सफलता मिलेगी. दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी. 


मीन राशि (Pisces)- 12 जुलाई से आपकी राशि से शनि की साढ़े साती समाप्त हो जाएगी. अभी तक आप की राशि पर शनि की साढ़े साती का पहला चरण चल रहा था, लेकिन अब इससे राहत महसूस कर सकते हैं. इस दौरान सेहत संबंधी परेशानियां दूर हो सकती है. धन के अनावश्यक व्यय पर काफी हद तक रोक लगेगी. 


Weekly Horoscope 11 July to 17 July 2022: मेष से मीन राशि तक के लोगों का जानें साप्ताहिक राशिफल


Weekly Horoscope: मेष राशि से कन्या राशि तक के लोगों का जानें साप्ताहिक राशिफल


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.