Shani Dev , Saturn Transit 2022 :  वैदिक ज्योतिष अनुसार शनि ग्रह को अपनी राशि बदलने में करीब ढाई साल का समय लग जाता है. लेकिन 2022 में शनि एक ही साल में दो बार राशि बदल रहा है. जिसे लेकर लोग थोड़ा परेशान हैं. तो आपको बता दें कि सामान्य प्रक्रिया के तहत तो शनि एक ही बार राशि बदलेगा वहीं दूसरी बार इसका राशि परिवर्तन इस ग्रह के वक्री होने के कारण होगा. शनि 29 अप्रैल को राशि बदलेगा. फिर 5 जून से ये अपनी वक्री चाल शुरू कर देगा. इसके बाद 12 जुलाई से ये वक्री अवस्था में मकर राशि में फिर से प्रवेश कर जाएगा. इस राशि में शनि 17 जनवरी 2023 तक रहेगा. इसके बाद वापस अपनी गोचर राशि कुंभ में आ जायेगा. जानिए शनि के राशि परिवर्तन का किन राशियों पर शुभ प्रभाव पड़ेगा.


मेष राशि (Aries)- इस राशि वालों के लिए समय अनुकूल साबित होगा. हर क्षेत्र में सफलता मिलती हुई नजर आ रही है. आपकी मेहनत रंग लाएगी. वेतन में वृद्धि होगी. आपको किसी प्रकार का प्रोत्साहन मिल सकता है. जो जातक फ्रेशर हैं उन्हें अच्छी नौकरी मिल सकती है. समाज में आपकी मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी. उच्च अधिकारियों के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे.


वृषभ राशि (Taurus)- आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. मेहनत रंग लाएगी. इस अवधि में आपको मनचाही नौकरी मिलने की पूरी संभावना है. कार्यक्षेत्र में आपके बॉस के साथ संबंध मजबूत होंगे. अटका हुआ धन वापस मिल सकता है. 


धनु राशि (Sagittarius)- इस दौरान आपकी आमदनी बढ़ेगी. आर्थिक रूप से आप इस दौरान संपन्न महसूस करेंगे. आप पैसों की बचत कर पाने में सफल रहेंगे. विदेश जाने की योजना बन सकती है. निवेश मामलों में सफलता मिलेगी. व्यापारियों के लिए समय शुभ है. 


मकर राशि (Capricorn)- इस राशि वालों के लिए ये समय लाभकारी साबित होगा. आप अच्छा मुनाफा कमा पाने में सक्षम रहेंगे. व्यापारियों के लिए ये समय काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. सैलरी में अच्छी बढ़ोतरी की संभावना है.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Sun Transit 2022 : मेष, मिथुन और धनु राशि वालों की रहना होगा सावधान, मीन राशि में हो चुका है सूर्य का प्रवेश, जानें राशिफल


Navratri 2022 : नवरात्रि का पर्व कब है? जानें घट स्थापना का शुभ मुहूर्त और प्रथम दिन की पूजा