Sakat Chauth 2023 Moon Time Highlights: सकट चौथ पर चंद्र दर्शन न हो तो क्या करें? यहां जानें

Sakat Chauth 2023 Moon Time Live: सकट पूजा का समय शुरू हो चुका है. दिल्ली, लखनऊ, पटना, मुंबई सहित अन्य महानगरों में तैयारियां शुरू हो गई हैं. जानते हैं पूजा का सही मुहूर्त-

ABP Live Last Updated: 10 Jan 2023 08:58 PM

बैकग्राउंड

Sakat Chauth Vrat 2023 Live: सकट चौथ का व्रत बहुत ही पवित्र और जीवन में विशेष पुण्य प्रदान करने वाला एक व्रत है. आज साल 2023 की पहली चतुर्थी है....More

सकट चौथ पर चंद्र दर्शन न हो तो क्या करें

सकट चौथ में व्रत खोलने के लिए चंद्रमा दर्शन और पूजन को जरूरी माना गया है. लेकिन कई बार आसमान में बादल छाए रहने या फिर धुंध के कारण चंद्र दर्शन नहीं हो पाता. ऐसी स्थिति में क्या करें?



  • चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर अक्षत से चंद्रमा की आकृति बनाएं और इसके दर्शन-पूजन करें.

  • आप भगवान शिव के माथे पर विराजमान चंद्रमा के भी दर्शन कर पारण कर सकते हैं. 

  • यदि दूसरे शहर में चंद्रमा दर्शन हो रहा है तो वहां की तस्वीर मंगवाकर भी दर्शन कर लें.

  • यदि यह सब किसी कारण से संभव न हो तो आप बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर भी अपना व्रत खोल सकते हैं, इसमें कोई दोष नहीं लगेगा.