अपने जीवन की परेशानियों को दूर करने के लिए हर कोई अपनी-अपनी तरह से प्रयास करता है. ज्योतिष शास्त्र में गरीबी दूर करने के लिए कई कारगर उपाय बताए गए हैं. मान्यता है कि इन उपायों को अपनाने से कई समस्याएं खत्म हो जाती है. ज्योतिष शास्त्र में परेशानियों को हल करने के लिए चावल के विशेष प्रयोग बताए गए हैं.

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार पूजा-पाठ में चावल का बहुत महत्व है.  चावल को देवी-देवता को अर्पित किया जाता है. किसी व्यक्ति को जब तिलक लगाया जाता है तब भी अक्षत का उपयोग किया जाता है. अक्षत का उपयोग कर आप घर की दरिद्रता दूर कर सकते हैं.

  • आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं तो सोमवार को आधा किलो चावल खरीदें. आधा मुट्ढी चावल शिवलिंग पर चढ़ाएं और बाकी चावल गरीबों में दान कर दें. पूर्णिमा के बाद आने वाले सोमवार से यह उपाय आजमा सकते हैं. यह उपाय 11 या पांच सोमवार तक करना चाहिए.
  • अगर नौकरी की तलाश कर रहे हैं या वर्तमान ऑफिस में परेशान हैं तो मीठे चावल बनाकर कौवों को खिला दें.
  • पितृदोष दूर करने के लिए चावल की खीर तथा रोटी कौवों को खिलाएं. इससे आपको अपने पितरों का आशीष प्राप्त होगा और रुके हुए काम बनने लगेंगे.
  • हर रोज सुबह उठकर एक मुट्ठी चावल किसी ऐसे तालाब में बहा दें जिसमें मछलियां हों. इसके बाद अपने ईष्ट देव को अपनी समस्या बताएं. अगर आप धन कहीं अटका हुआ है या आर्थिक तंगी चल रही है तो यह उपाय बहुत कारगर है.

यह भी पढ़ें:

ED ने सुशांत सिंह राजपूत की बड़ी बहन से पूछताछ की, जानें क्या सवाल किए गए?