टीवी का सबसे विवादित शो 'बिग बॉस' का 14वां सीजन जल्द ही दर्शकों का मनोरंजन करने आ रहा है. हाल ही में 'बिग बॉस 14' का टीज़र रिलीज़ किया गया है जिसके बाद से फैंस के बीच इस सीजन के लिए जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. हालांकि कई बार शो में कुछ ऐसे कंटेस्टेंट भी आ जाते हैं जिससे ना सिर्फ घरवाले बल्कि खुद 'बिग बॉस' भी परेशान हो जाते हैं. तो चलिए आज की इस स्टोरी में हम आपको 'बिग बॉस' के इतिहास के सबसे विवादित कंटेस्टेंट के बारे में बताते हैं.

प्रियांक शर्मा- 'बिग बॉस' के 11वें सीजन के कंटेस्टेंट प्रियांक शर्मा को भी शो के होस्ट सलमान खान के गुस्से का शिकार होना पड़ा था क्योंकि प्रियांक ने शो में आकाश ददलानी से हाथापाई की थी और इस वजह से प्रियांक को शो से निकाल दिया गया था, हालांकि बाद में उनकी वाइल्ड कार्ड के जरिए दोबारा शो में वापसी हुई थी.

जुबैर खान- 'बिग बॉस' के 11वें सीज़न में कॉमनर कंटेस्टेंट थे. जुबैर ने शो में आईं लड़कियों को अपशब्द कहे थे. उनके ऐसे व्यवहार की वजह से सलमान खान बिना किसी बातचीत के जुबैर खान को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया था.

स्वामी ओम- 'बिग बॉस 10' में स्वामी ओम सभी कंटेस्टेंट को काफी परेशान किया. शो में स्वामी ओम और एक्ट्रेस बानी के बीच खूब झगड़ा हुआ था. इतना ही नहीं जब 'बिग बॉस' ने स्वामी ओम को घर से बेघर किया तब वो बाहर जाने के लिए तैयार नहीं थे. उन्हें घर से बाहर करने के लिए शो में सिक्योरिटी गार्ड्स को बुलवाया गया था.

एजाज़ खान- 'बिग बॉस' सीज़न 7 के कंटेस्टेंट एजाज़ खान ने कंटेस्टेंट एली के साथ काफी झगड़ा किया था जिसके बाद 'बिग बॉस' ने उन्हें घर से बेघर होने का आदेश दिया था. आपको बता दें कि उस सीज़न को फराह खान ने होस्ट किया था.

प्रियंका जग्गा- 'बिग बॉस 10' की कंटेस्टेंट प्रियंका जग्गा घर के बाकी सदस्यों को गालियां देती थी साथ ही वो उनपर पर्सनल कॉमेंट्स भी करती थीं. सलमान को प्रियंका पर इतना गुस्सा आया कि 'बिग बॉस' के घर से उन्हें निकालते वक्त सलमान ने कहा था कि अगर प्रियंका जग्गा कभी इस शो में वापस आई या कलर्स चैनल के किसी भी और शो में दिखाई दीं तो वो कलर्स के साथ काम ही नहीं करेंगे.