Anil Rajbhar on OP Rajbhar: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भाजपा के पूर्व सहयोगी मंत्री रहे ओपी राजभर इन दिनों सपा प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. ओपी राजभर सपा की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वहीं, योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने सपा का राग अलापने पर ओपी राजभर को आड़े हाथ लिया है. अनिल राजभर ने ओपी राजभर को पॉलिटिकल डांसर तक कह दिया. उन्होंने कहा कि ये कब कहां नाचने लगे कोई नहीं जानता.

Continues below advertisement

अनिल राजभर ने एबीपी गंगा से खास बातचीत में कहा, "ओपी राजभर पॉलिटिकल डांसर हैं. मैंने दोहरा चरित्र तो सुना था, लेकिन ओमप्रकाश ने तृतीय चरित्र को भी फेल कर दिया है." योगी के मंत्री इतने पर ही नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा कि ये डांसर हैं. पता नहीं किस महफिल में कब नाचने लगे. 

गौरतलब है कि ओपी राजभर इन दिनों अखिलेश यादव का गुणगान कर रहे हैं. चुनाव से पहले अखिलेश से उनकी नजदीकी साफ तौर पर सामने आने लगी है. ओपी राजभर ने बीते दिनों अखिलेश यादव की तारीफ कर सुझाव दिया था कि उन्हें छोटे दलों को जोड़ना चाहिए. राजभर के इस सुझाव पर सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने भी राजभर को संघर्ष का नेता बताया जिसके बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी.

Continues below advertisement

ये भी पढ़ें:

यूपी के युवक ने हैक की चुनाव आयोग की वेबसाइट, बना दिए हजारों वोटर आईडी कार्ड, ऐसे हुआ खुलासा

CM योगी बोले- राजस्थान, MP और हरियाणा से ज्यादा पानी छोड़ने के कारण यूपी के 24 जिले बाढ़ से हुए प्रभावित