Virgo Horoscope: सितंबर का महीना कन्या राशि वालों के लिए विशेष माना जा रहा है. कन्या राशि में बुध का गोचर हो रहा है. बुध ग्रह को कन्या राशि का स्वामी माना गया है. 09 सितंबर को कन्या राशि में विशेष हलचल होने जा रही है. चंद्रमा भी इस दिन कन्या राशि में विराजमान रहेंगे. 


कन्या राशि में कौन- कौन से ग्रह गोचर कर रहे हैं
पंचांग के अनुसार 09 सितंबर 2021, गुरुवार को भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है. इस तिथि को हरतालिका तीज भी कहा जाता है. हरतालिका तीज का पर्व सुहागिन स्त्रियों का प्रिय पर्व है. इस दिन सुहागिन स्त्रियां अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं. कन्या राशि में तीन ग्रहों की युति इसी शुभ दिन हो रही है. जिस कारण महत्व बढ़ जाता है. गुरुवार को कन्या राशि में मंगल, बुध और चंद्रमा की युति बनी हुई है.


मंगल, बुध और चंद्रमा का स्वभाव
ज्योतिष शास्त्र में मंगल, बुध और चंद्रमा को महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है. मंगल को नवग्रह यानि सभी ग्रहों का सेनापति बताया गया है. बुध को सभी ग्रहों का राजकुमार और चंद्रमा को मन और माता का कारक माना गया है. मंगल व्यक्ति के साहस में वृद्धि करता है, बुध, बुद्धि और चंद्रमा को मानसिक शक्ति का कारक माना गया है.


कन्या राशिफल
9 सितंबर 2021 का दिन कन्या राशि वालों के लिए धन, सेहत और करियर आदि की दृष्टि से महत्वपूर्ण है. आज के दिन जॉब और करियर के क्षेत्र मे अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकते हैं. वहीं व्यापार में धन लाभ की स्थिति बनती दिख रही है. आज के दिन लव रिलेशन के लिए भी अच्छा है. आज आपके पास विचारों की कमी नहीं रहेगी. नया कार्य भी आरंभ कर सकते हैं. दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी. जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा. आज के दिन गलत कार्यों से धन प्राप्त करने की कोशिश न करें. दूसरों की निंदा करने से बचें. जरूरतमंद व्यक्तियों की दान आदि देकर मदद भी कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:
Hartalika Teej 2021: 9 सितंबर को है तीज, जानें हरतालिका पूजा समान की लिस्ट और शुभ मुहूर्त


Shani Dev: पंचमी पर शनि देव की पूजा का बन रहा है विशेष संयोग, शांत करने के लिए करें, शनि के उपाय


आर्थिक राशिफल 09 सितंबर 2021: मेष और मकर और राशि वालों को हो सकती है हानि, जानें सभी राशियों का राशिफल