Guru Vakri 2021: बृहस्पति ग्रह को गुरु को भी कहा जाता है. बृहस्पति को शास्त्रों में देवताओं का गुरु बताया गया है. गुरु ग्रह को ज्योतिष शास्त्र में शुभ फल प्रदान करने वाला ग्रह माना गया है, लेकिन कुछ स्थितियों में गुरु अशुभ फल भी प्रदान करते हैं. इसलिए गुरु का वक्री होना महत्वपूर्ण माना जाता है.


गुरु कब वक्री हो रहे हैं?
पंचांग के अनुसार गुरु यानि देव गुरु बृहस्पति 20 जून, रविवार को कुंभ राशि में वक्री होंगे. कुंभ राशि में गुरु 14 सितंबर, 2021 को मार्गी अवस्था में आएंगे.


राशिफल  



  • मेष राशि: जॉब, बिजनेस और शिक्षा के मामलों में अधिक परिश्रम करना होगा. धन के मामले में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए धैर्य बनाएं रखें.

  • वृष राशि: कार्य में कुशलता लानी होगी नहीं तो दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. लोगों के साथ मधुर व्यवहार करें. प्रतिद्वंदियों से सावधान रहें. बड़ा निवेश और नया कार्य आरंभ करने से बचें.

  • मिथुन राशि: विदेश यात्रा और शिक्षा के मामलों में परेशानी हो सकती है. बाधाओं का भी सामना करना पड़ सकता है. गलत कार्यों को करने से बचें. मन को शांत रखने का प्रयास करें. परिवार के सदस्यों का सहयोग प्राप्त होगा.

  • कर्क राशि: रोगों से बचने का प्रयास करें. सेहत के मामले में किसी प्रकार की लापरवाही उचित नहीं है. अनुशासित जीवन शैली को अपनाएं. काम, क्रोध पर नियंत्रण रखें.

  • सिंह राशि: दांपत्य जीवन और लव रिलेशन में कुछ दिक्कतें आ सकती है. बेहतर यही होगा कि अनावश्यक विवाद और तर्क वितर्क की स्थिति से बचने का प्रयास करें. विवाह संबंधी मामलों में सफलता मिल सकती है.

  • कन्या राशि: सेहत का ध्यान रखें. प्रतिद्वंदियों को पराजित करने में सफल रहेंगे. संघर्ष और परिश्रम से आप अपने सम्मान को कायम रखने में सफलता प्राप्त करेंगे. मानसिक रूप से मजबूत बने रहेंगे.

  • तुला राशि: संबंधों के मामलों में विशेष ध्यान रखें. जीवन साथी को प्रसन्न रखने की कोशिश करें. अनावश्यक धन का व्यय मानसिक तनाव का कारण बन सकता है. लव रिलेशन में बाधा आ सकती है, सावधानी बरतें.

  • वृश्चिक राशि: निर्णय सोच समझ कर लें. इस दौरान निर्णय गलत होने की अधिक संभावना है. दूसरों का अपमान करने से बचें. धर्म के कार्योें में रूचि लें. भवन, भूमि आदि में निवेश की योजना बना सकते हैं. धन से जुड़े मामलों में अच्छी खबर मिल सकती है.

  • धनु राशि: आत्मविश्वास बना रहेगा. साहस में वृद्धि होगी. संबंधों के मामले में सावधानी बरतें. नजदीक रिश्तों में मनमुटाव की स्थिति आ सकती है. ऑन लाइन शॉपिंग कर सकते हैं. सुविधाओं को लेकर गंभीर रहेंगे.

  • मकर राशि: धन के मामले में विशेष ध्यान देने की जरूरत है. वाणी की मधुरता बनाए रखें. गलत संगत से दूर रहे हैं. नियमों का पालन करें. वाहन चलाने में सावधानी बरतें.

  • कुंभ राशि: आपकी राशि में ही गुरु वक्री हो रहे हैं. पेट संबंधी दिक्कत हो सकती है. इसलिए सेहत का विशेष ध्यान रखें. आंख बंद कर विश्वास करने से बचें. धोखा मिल सकता है. संबंधों के मामलों में सचेत रहें. समाने वाले व्यक्ति का अनादर न करें.

  • मीन राशि: शोध कार्य को पूर्ण करने में सफलता मिल सकती है. लोगों को मदद कर सकते हैं. शिक्षा से जुड़े कार्यों में लाभ प्राप्त होगा. अहंकार से दूर रहें. बड़ा निवेश करने से बचें. कर्ज देने और लेने की स्थिति से भी बचें.


यह भी पढ़ें: 
Shani Vakri 2021: मकर राशि में शनि देव हैं वक्री, भूलकर भी न करें ये काम, शनि देव कब होंगे मार्गी, जानें