Rashifal 2024: राशिफल 2024 की दृष्टि से नया साल विशेष है. ग्रहों की चाल साल 2024 में सभी 12 राशियों को प्रभावित करनी जा रही है. शिक्षा, जॉब, करियर, लव लाइफ और धन के मामले में ये नया साल क्या कुछ लेकर आ रहा है. जानते हैं.


कर्क राशिफल 2024: नया साल कर्क राशि वालों के लिए आरंभ में कुछ परेशानी लेकर आ रहा है, मार्च 2024 के बाद धन से जुड़ी समस्याओं में रहत मिल सकती है. यदि आप किराए के मकान में रहते हैं तो इसे बदलने के विचार मन में आ सकते हैं. नई प्रॉपर्टी को ढूढ़ने में दिक्कत आ सकती है. जल्दबाजी में लिया गया फैसला समय और धन दोनों की हानि करा सकता है.


मई 2024 के आरंभ में करियर में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है. प्रमोशन का योग भी बन सकता है. ऑफिस में भी आपके योगदान और कार्य को सराहा जाएगा. फैमली के साथ ट्रिप पर भी जा सकते हैं. अक्टूबर 2024 में घर में खुशी का माहौल बनेगा. किसी नए मेहमान के आने की ख़बर मिल सकती है. 2024 में जीवन साथी की सेहत तनाव का कारण बन सकती है. नया साल आपके लिए 70 फीसदी मुरादें पूरी करता दिख रहा है. गणेश जी की पूजा करें और मां की सेवा करें. 


कन्या राशिफल 2024: करियर के लिहाज से साल 2024 विशेष होने जा रहा है.जनवरी 2024 से फरवरी 2024 तक कार्यों में धीमापन महसूस करेगें, लेकिन मार्च 2024 के बाद चीजों में तेजी से बदलाव देखने को मिलेगा. जो लोगो नौकरी में उन्हें लाभ होगा. लंबे समय से प्रमोशन जो अटका पड़ा था वो इस साल मिल सकता. प्राइवेट जॉब करने वाले जॉब बदलने के लिए आतुर नजर आएंगे.


मीडिया, वकालत और प्रकाशन से जुड़े लोग लाभ कमाएगें. नई कार या नए मकान का सपना भी पूरा हो सकता है. जुलाई 2024 से सितंबर 2024 का महीना खुशियां लेकर आ सकता है. संतान की सेहत और उनकी पढ़ाई परेशान कर सकती है. इस साल आपको सेहत पर विशेष ध्यान देना होगा. छोटे-छोटे कर्जों में वृद्धि हो सकती है. कुल मिलाकर  साल 2024 कन्या राशि वालों के लिए 80-85 प्रतिशत अच्छा साबित होगा.




धनु राशिफल 2024: देव गुरू बृहस्पति की राशि धनु, साल 2024 की लकी राशियों में शामिल है. नया साल आपके लिए ही है. विद्यार्थियों के लिए ये साल करियर के लिहाज से विशेष है. जो लोग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उनके खाते में अच्छी खबर आ सकती है. जनवरी 2024 से मार्च 2024 का समय आपके लिए करियर को नई दिशा देने वाला है. आलस को अपने ऊपर हावी न होने दें, मिलने वाले अवसरों का लाभ उठाएं. जो लोग बैंकिंग और शेयर बाजार से जुड़े हैं उन्हें लाभ होगा.


अप्रैल 2024 से अगस्त 2024 तक आप अपने लॉस और टारगेट को पूरा करने में सफल रहेगें. जो लोग प्रशानिक पदों पर हैं उन्हें ट्रांसफर और प्रमोशन दोनों ही मिल सकते हैं.जिन लोगों के विवाह में बाधा आ रही है, वो जुलाई 2024 के बाद दूर होती दिख रही है. अक्टूबर 2024 तक रिश्ते की बात फाइनल मोड पर आ सकती है. दिसंबर 2024 में चोट लगने का योग भी बन रहा है. सावधानी बरतें. साल 2024 आपके लिए 85 प्रतिशत लकी साबित होने जा रहा है. 


मकर राशिफल 2024: शनि की राशि है, मकर राशि. शनि देव की विशेष नजर आप पर है. लेकिन साल 2024 में शनि आपके लिए तरक्की के रास्ते खोलने जा रहे है. जनवरी 2024 के अंत में शनि आपको धन लाभ करने जा रहे हैं, प्रापर्टी संबंधी काम में सफलता मिल सकती है. ऑफिस में भी आपके काम को लेकर बॉस तारीफ कर सकते हैं. बिजनेस टूर भी लग सकते हैं, जो लोग विदेश जाना चाहते हैं उनकी इच्छा इस साल पूरी हो सकती है. अगस्त 2024 पासपोर्ट आर वीजा संबंधी कार्य पूर्ण हो सकते हैं.


लव लाइफ में कुछ दिक्कत आ सकती है. या कहें कि लाइफ किस नए पर्सन की एंट्री हो सकती है. अक्टूबर 2024 और नबंवर 2024 खिलाड़ियों के लिए लकी रहेगा. प्रदर्शन अच्छा रहेगा. शुगर के पेशेंटों को अपनी शुगर लेबल पर कंट्रोल करना होगा नहीं तो स्थिति बिगड़ सकती है. महिलाएं तनाव को कम करने की दिशा में काम करें. साल 2024 आपके लिए 70-75 प्रतिशत अच्छा रहने वाला है.


यह वीडियो देखें