Gochar 2020: मेष, वृश्चिक और धनु राशि में ग्रहों का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब भी कोई ग्रह अपना राशि परिवर्तन करता है तो उसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है. दिसंबर माह में कौन से कौन ग्रह राशि परिवर्तन करने जा रहा हैं, आइए जानते हैं.


वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दिसंबर के महीने में शुक्र, बुध, सूर्य, मंगल का गोचर बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र में इन ग्रहों को विशेष दर्जा प्राप्त है. शुक्र का संबंध जहां भोग विलास, विदेश, मनोरंजन से हैं वहीं बुध का संबंध व्यापार, सूर्य का मान सम्मान और मंगल को साहस, सेना और पुलिस का कारक माना गया है.

इसलिए इन ग्रहों के राशि परिवर्तन से सभी राशियां प्रभावित होंगी वहीं देश-विदेश की स्थितियों को भी प्रभावित करेंगी. ग्रहों के परिवर्तन से शुभ तो कहीं अशुभ परिणाम भी देखने को मिलेंगे. इन ग्रहों का गोचर दिसंबर माह में इस प्रकार है-

वृश्चिक राशि में शुक्र का गोचर
वृश्चिक राशि में शुक्र का गोचर 11 दिसंबर 2020 को होने जा रहा है. शुक्र का यह परिवर्तन गैजेट्स, लग्जरी वस्तु, मनोरंजन के क्षेत्र पर व्यापक असर डालेगा.

धनु राशि में सूर्य का गोचर
धनु राशि में सूर्य का गोचर विशेष फलदायी माना जा रहा है. 15 दिसंबर 2020 को सूर्य का धनु राशि में गोचर होने जा रहा है. इस राशि परिवर्तन को धनु संक्रांति के नाम से भी जाना जाता है. धनु राशि में सूर्य का गोचर मान सम्मान में वृद्धि करने वाला होगा.

धनु राशि में बुध का गोचर
धनु राशि में सूर्य के साथ बुध का भी परिवर्तन होने जा रहा है. 17 दिसंबर 2020 को बुध का धनु राशि में गोचर होगा. धनु राशि में सूर्य के साथ बुध के आने से सूर्य बुध आदित्य योग का निर्माण होने जा रहा है, जो शुभ फल प्रदान करेगा.

मेष राशि में मंगल का गोचर
24 दिसंबर 2020 को मंगल का मेष राशि में गोचर होगा. यह राशि परिवर्तन अत्यंत महत्वपूर्ण है. मेष राशि में मंगल को गोचर भूमि, सेना, पुलिस से जुड़े लोगों को प्रभावित करेगा.

Solar Eclipse 2020: चंद्र ग्रहण के बाद अब लगने जा रहा है सूर्य ग्रहण, जानें इससे जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

Margashirsha Month 2020: मार्गशीर्ष मास हो चुका है प्रारंभ, जानें अगहन मास का वैज्ञानिक महत्व और विशेष बातें