Astrology, Zodiac Signs : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के स्वभाव का पता उसकी राशि से भी लगाया जा सकता है. कुछ राशियां ऐसी होती हैं जिन्हें भय और भ्रम नहीं होता है. इस राशि के जातक जीवन में सफलता प्राप्त करते हैं. लक्ष्मी जी की कृपा भी ऐसे लोगों पर बनी रहती है.


मेष राशि (Aries)- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि को प्रथम राशि माना गया है. मंगल ग्रह मेष राशि का स्वामी है. मंगल को सभी ग्रहों का सेनापित और साहस का कारक बताया गया है. मेष राशि वालों की कुंडली में जब मंगल ग्रह शुभ होता है तो ऐसे लोग चुनौतियों से नहीं घबराते हैं बल्कि उसका डटकर मुकाबला करते हैं. इस राशि के लोग खराब से खराब परिस्थिति में भी अपने साहस और कुशलता से सफलता की कहानी लिखते हैं. ऐसे लोगों को किसी भी कार्य से डर नहीं लगता है. ऐसे लोगा एक बार जिस कार्य को आरंभ करते हैं उसे पूर्ण करके ही मानते हैं.


Astrology : कितने ही प्रतिभाशाली क्यों न हो, अशुभ 'राहु' सफलता में है रोड़ा, कराता है 'स्ट्रगल'


सिंह राशि (Leo)- राशि चक्र के अनुसार सिंह राशि का स्थान पंचवां है. इस राशि के स्वामी सूर्य हैं. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को सभी ग्रहों का राजा माना गया है. इसीलिए सूर्य को ग्रहों का अधिपति भी कहा गया है. जिन लोगों की राशि सिंह होती है, उन्हें आदेश देना अच्छा लगता है. ऐसे लोग निडर होते हैं. ये अच्छे नेतृत्वकर्ता होते हैं. इन्हें दूसरों का आदेश मानना कम अच्छा लगता है. ये कुशल बॉस, प्रशासक और लीडर भी होते हैं. कुंडली में ग्रहों की स्थिति शुभ होने पर ऐसे लोग बिना डरे बड़ी उपलब्धियां हासिल करते हैं. ऐसे लोग जिस भी कार्य को करते हैं उसमे इनकी छाप भी दिखाई देती है. इन्हें हर कार्य अनुशासन और नियम से करना अच्छा लगता है. खराब समय में भी ये विचलित नहीं होते हैं.


मकर राशि (Capricorn)- जिन लोगों की मकर राशि होती है, वे परिश्रमी होते हैं. मकर राशि का स्वामी शनि ग्रह को माना गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि देव परिश्रम और न्याय के कारक हैं. शनि को कर्मफलदाता भी कहा जाता है. शनि का प्रभाव इस राशि के जातकों पर देखने को मिलती है. कुंडली में शनि के शुभ होने पर इस राशि के लोग चुनौतियों से नहीं घबराते हैं. सफलता पाने के लिए मकर राशि वाले कठोर परिश्रम करने से नहीं घबराते हैं. ऐसे लोग अपनी मेहनत से सफलता की कहानी लिखते हैं.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


यह भी पढ़ें:
शनि देव के प्रिय दिन से शुरू हो रही है नए साल की शुरुआत, पूरे साल शनि देव की कृपा पाने के लिए शनि भक्त इस दिन करें ये काम