Rahu Ketu: ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में राहु और केतु को छाया ग्रह की श्रेणी में रखा गया है, लेकिन ये पाप ग्रह भी हैं. कलियुग में इन दानों ग्रहों को बहुत ही विशेष माना गया है, क्योंकि ये भ्रम के साथ साथ जीवन में अचानक होने वाली घटनाओं के भी कारक हैं. राहु केतु के बारे में ये कहा जाता है कि जब ये अशुभ हों और किसी व्यक्ति को जकड़ लें तो उसे एक दो साल नहीं बल्कि 42 वर्षों तक परेशान करते हैं.


राहु केतु क्या है? (Rahu Ketu)
ज्योतिष शास्त्र और पौराणिक ग्रंथों के अनुसार राहु केतु एक ही राक्षस के दो भाग हैं. जिसमें सिर वाले हिस्से को राहु और धड़ वाले हिस्से को केतु कहा जाता है. इनकी आकृति सांप यानि सर्प की तरह मानी गई है. कुछ लोग सांप के मुख को राहु और पूछ को केतु भी मानते हैं. जब ये दोनों किसी को जकड़ लेते हैं तो इससे आजाद होना बहुत मुश्किल होता है. समय रहते राहु केतु का उपाय कर लिया जाए तो ये शुभ फल भी प्रदान करते हैं.


राहु केतु के क्या लक्षण है? (What is the effect of Rahu and Ketu?)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब राहु केतु अशुभ होते हैं तो व्यक्ति को कई तरह की दिक्कतें देते हैं. इन्हें समय पर समझना बहुत ही जरूरी हो जाता है. राहु केतु जब अशुभ हों तो ये परेशानियां देते हैं-



  • धन की हानि

  • कर्ज में वृद्धि

  • नशे की लत

  • गलत लोगों की संगत

  • कमजोर याददाश्त

  • चीजों का गुम हो जाना

  • दांपत्य जीवन में तनाव और कलह

  • मानसिक तनाव

  • अज्ञात भय

  • गंभीर रोग, जिसका पता देर से चलता है

  • शत्रुओं की संख्या में वृद्धि

  • मरे हुए मोर या छिपकली को देखना

  • छोटे-छोटे कार्यों में भी बाधा आना


आज नाग पंचमी पर करें ये उपाय (Rahu Ketu Remedies Nag Panchami 2002)
राहु और केतु का उपाय करने के लिए नाग पंचमी का दिन उत्तम माना गया है. आज नाग पंचमी है. आज का दिन विशेष है. सावन का महीना चल रहा है. आज यानि 2 अगस्त 2022 को पंचांग के अनुसार शिव योग बना हुआ है. इस योग को पूजा के लिए बहुत ही शुभ माना गया है.


मेष और तुला राशि पर राहु केतु की दृष्टि (Rahu Ketu on Aries and Libra)
मेष राशि और तुला राशि में वर्तमान समय राहु और केतु की विशेष दृष्टि है. इसलिए इन राशि वालों को इन दोनों ग्रहों को शांत करने का उपाय अवश्य करना चाहिए. वर्तमान समय में मेष राशि में राहु और मंगल की युति है, जिससे अंगारक योग बना हुआ है. वहीं तुला राशि में केतु विराजमान है.


राहु केतु का उपाय (Rahu Ketu Upay on Naga Panchami)
नाग पंचमी के दिन शिव जी की पूजा करें. चांदी का नाग जोड़ा दूध, केसर में मिलाकर नदी में प्रभाहित करें. ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करें. इसके बाद इन मंत्रों का जाप करें-



  1. राहु मंत्र (Rahu Mantra) - ॐ रां राहवे नमः

  2. केतु मंत्र (Ketu Mantra)- ॐ कें केतवे नमः


Horoscope Today 2 August 2022 : मिथुन, सिंह और कुंभ राशि वालों को हो सकती है धन की हानि, सभी राशियों का जानें राशिफल


Monthly Horoscope for August 2022: अगस्त में चमकेगी इन 5 राशियों की किस्मत, सभी राशियों का जानें मासिक राशिफल


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.