Rahu Ketu 2024: ज्योतिष शास्त्र में राहु-केतु दोनों को ही छाया ग्रह माना गया है. यह लगभग हर 15 महीने बाद अपनी राशि बदलते हैं. नौ ग्रहों में से राहु-केतु ही ऐसे ग्रह हैं जो उल्टी चाल यानी वक्री दिशा में चलते हैं. यह दोनों ग्रह हमेशा एक दूसरे से सातवें घर में होते हैं. राहु फिलहाल मीन में तो वहीं केतु कन्या राशि में विराजमान हैं. इस पूरे साल राहु-केतु इन्ही राशियों में रहेंगे.


हालांकि साल 2024 की शुरुआत में ही राहु-केतु ने अपना नक्षत्र परिवर्तन कर लिया है.राहु रेवती नक्षत्र के तीसरे और केतु चित्रा के पहले चरण में आ गए हैं. राहु-केतु का नक्षत्र परिवर्तन कुछ राशियों पर भारी पड़ने वाला है. जानते हैं कि इस नक्षत्र परिवर्तन से किन-किन लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.


मिथुन राशि (Gemini)



मिथुन राशि के जो लोगों पर राहु केतु की कुदृष्टि पड़ने वाली है. इन राशि के लोगों को वैवाहिक जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आपको व्यापार में भी नुकसान उठाना पड़ सकता है. इस महीने आपको कहीं भी धन का निवेश नहीं करना चाहिए वरना आपको हानि उठानी पड़ सकती है. आप वाद-विवाद में भी पड़ सकते हैं. प्रेम संबंधों में भी आपको उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है.


सिंह राशि (Leo)


सिंह राशि के जातकों पर राहु और केतु का नकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. इसके अशुभ प्रभाव से आपके कई बने-बनाए काम बिगड़ सकते हैं.  आपका खर्च जरूरत से ज्यादा बढ़ेगा जिसकी वजह से आपका बजट गड़बड़ हो सकता है. इसलिए आपको बहुत सोच समझ कर ही खर्च करें. घर में किसी सदस्य के साथ वाद विवाद हो सकता है. किसी भी बात को बहुत ज्यादा बढ़ावा ना दें. नौकरी में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है.


धनु राशि (Sagittarius)


धनु राशि जातकों पर राहु केतु का नकारात्मक प्रभाव पड़ने के कारण आर्थिक नुकसान हो सकता है. किसी मामले आपको कोर्ट- कचहरी के चक्कर काटने पड़ सकते हैं. घर के किसी सदस्य की तबीयत भी खराब हो सकती है. राहु और केतु का नक्षत्र परिवर्तन आपके जीवन में कई मुश्किलें बढ़ाने वाला है. इस दौरान आपको बहुत सावधानी के साथ वाहन चलाना चाहिए.


ये भी पढ़ें


तुलसी से जुड़ी ये गलतियां घर में लाती हैं कंगाली, आता है दुर्भाग्य


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.