Rahu: राहु (Rahu) का नाम आते ही लोग डरने लग जाते हैं. राहु एक छाया ग्रह है. कुंडली (Kundali) में अगर राहु शुभ चाल चल रहा हो तो सब अच्छा होता है. वहीं राहु का अशुभ प्रभाव आपको मुश्किलों में डाल सकता है.


कुंडली (Kundali) में राहु (Rahu) का महत्वपूर्ण स्थान है. कुंडली में राहु की स्थिति सही न होने पर कई तरह की परेशानियों (Problems) का सामना करना पड़ता है. 


राहु की वजह से इन बुरी आदतों का सामना करना पड़ता है



  • अगर आपकी कुंडली में राहु (Rahu) की दशा खराब है तो आपको आलस्य (Lazy) का सामना करना पड़ सकता है.

  • कुंडली में राहु (Rahu) के होने से काम में देरी होती है. 

  • हर काम में किसी ना किसी तरह की बाधा आ रही है तो राहु की महादशा चल रही है.

  • जन्मकुंडली में राहु ग्रह अगर अशुभ है यानी कि नीच का स्थित हो, तो व्यक्ति बुरी आदतों में पड़ जाता है. शराब, जुआ, छल.

  • वहीं राहु (Rahu) की महादशा की वजह से व्यक्ति को डिप्रेशन (Depression) का सामना करना पड़ता है.


राहु (Rahu) के खराब होने से व्यक्ति का सम्मान खराब होता है और इज्जत पर दाग लग सकता है. लोगों को राहु (Rahu) की अशुभ स्थिति होने पर परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जुआ, मांस, मदिरा का सेवन करने से जीवन बर्बाद हो सकता है.


राहु के खराब होने से लोग ड्रग एडिक्ट (Drug Addict) हो सकते हैं. इस वजह से अशुभ घटनाओं का सामना करना पड़ सकता है. यह सभी चीजें आपके मान सम्मान पर दाग लगा सकती हैं.


कैसे पता लगाएं राहु शुभ है या अशुभ



  • राहु अगर अशुभ है तो व्यक्ति के नाखून और बाल कमज़ोर होने लगते हैं.

  • घर में मौजूद पालतू जानवर या पक्षी अचानक मर जाता है.

  • शादीशुदा जिंदगी में पति-पत्नी के रिश्तों में दरार आने लगती है.

  • फैमली में लोगों के बीच मनमुटाव होने लगता है.


राहु का शुभ प्रभाव



  • अगर आपकी कुंडली में राहु 10वें, 11वें, 5वें स्थान पर है तो आपको राहु का शुभ फल मिलेगा.

  • इस दौरान राहु धन लाभ करवाते हैं.

  • राहु शुभ होने से लोगों की पढ़ाई में रुचि बढ़ जाती है.

  • राहु के शुभ होने से लोगों के दोस्तों की संख्या में वृद्धि होती है.


Nautapa 2024: नौतपा में किन चीजों के दान से जीवन में मिलती है तरक्की और खुशहाली, ये कब से शुरू हो रहा है?


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.