Nautapa 2024: नौतपा (Nautapa) जल्द ही शुरु होने वाला है. साल 2024 में नौतपा 25 मई से लग जाएगा. जो 2 जून तक चलेगा. नौतपा यानि नौ दिन भीषण गर्मी. 


हर साल मई-जून (May-June) के महीने में कुछ दिन ऐसे आते हैं जब सूर्य देव (Surya Dev) सबसे ज्यादा आग उगलते हैं. नौतपा (Nautapa) के यह नौ दिन साल के सबसे गर्म दिन होते हैं.


नौतपा में सूर्य देव रोहिणी नक्षत्र (Rohini Nakshatra) में प्रवेश करते हैं और धरती (Earth) के समीप आ जाते हैं, जिस वजह से सूर्य का तेज बढ़ जाता है. सूर्य और धरती के बीच की दूरी कम हो जाती है, जिस कारण लोगों को नौ दिन अधिक परेशानी झेलनी पड़ती है.


नौतपा के दौरान सूर्य देव (Surya Dev) की उपासना की जाती है. इस दौरान किए गए दान से पुण्य की प्राप्ति होती है. जानते हैं नौतपा के दौरान किन चीजों का दान करें.


नौतपा में करें इन चीजों का दान (Donate These Things During Nautapa)



  • नौतपा के दौरान गर्मी से बचाव के लिए जरूरतमंद और राहगीरों को पानी पिलाएं.

  • नौतपा के दौरान प्याऊ लगवाना बहुत शुभ माना जाता है, कोशिश करें और ज्यादा से ज्यादा प्याऊ लगवाएं.

  • नौतपा में लोगों को शरबत, दूध, दही का दान करें.

  • इस दौरान गर्मी में आ रहे फलों का दान करें, जैसे खरबूजा, तरबूज, आम का दान करना अच्छा होता है.

  • घड़े का दान नौतपा के दौरान बहुत शुभ माना गया है. घड़े का पानी लोगों को ठंडक और राहत देता है.

  • कोशिश करें लोगों को पंखों और कूलर का दान करें.

  • नौतपा के दौरान गुड़ या चीनी का दान भी शुभ माना जाता है. गुड़ या चीनी के दान से घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली का आगमान होता है.

  • इस दौरान अन्न का दान करना भी बहुत शुभ होता है. आटे का दान या गेंहू का दान करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. अन्न दान से आपके अधूरे और रुके हुए काम पूरे होते हैं.


Weekly Numerology Predictions: आज से शुरु हुआ नया सप्ताह इन मूलांक वालों के लव रिलेशन के लिए रहेगा खास



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.