Rahu Effects 2024: ज्योतिष शास्त्र में राहु को छाया ग्रह माना जाता है. साल 2024 में राहु का राशि परिवर्तन नहीं होगा और वो मीन राशि में ही रहेगा. ज्योतिष में राहु को बहुत क्रूर ग्रह माना गया है. कुंडली में राहु दोष हो तो जीवन हमेशा परेशानियों से घिरा रहता है. खराब राहु की वजह से अशुभ घटनाएं बढ़ने लगती हैं. हालांति कुंडली में राहु की स्थिति शुभ हो तो व्यक्ति को खूब लाभ भी मिलता है. आइए जानते हैं कि साल 2024 में राहु किन लोगों को फायदा पहुंचाएंगे.

मेष राशि (Aries)

मेष राशि वालों को साल 2024 में राहु से खूब लाभ मिलेगा. पिछले साल की तुलना में इस साल राहु को ज्यादा लाभ होगा. आपको बेहद शुभ परिणाम मिलेंगे. राहु की कृपा से इन राशि के लोगों को विदेश से नौकरी के नए अवसर भी मिल सकते हैं. इस राशि के लोगों की आर्थिक स्थिति पहले से अधिक मजबूत बनेगी. छात्रों को बेहद अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वालों के लिए यह साल अच्छा रहेगा. नौकरी के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. व्यापार में लाभ होगा.

मिथुन राशि (Gemini)

इस साल राहु मीन राशि में रहते हुए मिथुन राशि के लोगों को सकारात्मक परिणाम देगा. इस राशि के जातकों को अपने करियर में शानदार परिणाम प्राप्त होंगे. कार्यक्षेत्र में अपनी प्रतिभा के दम पर आप खूब वाहवाही लूटेंगे. विदेश से आय कमाने के कई नए अवसर मिलेंगे. मिथुन राशि के लोगों पर राहु खूब कृपा बरसाने वाले हैं.  जो लोग सिंगल हैं, उनके लिए यह साल अच्छा रहेगा. इस साल आपके लिए विवाह के योग बन रहे हैं.

कर्क राशि (Cancer)

कर्क राशि वालों के लिए राहु बेहद फलदायी साबित होंगे. नौवें भाव में राहु की मौजूदगी की वजह से कर्क राशि के जातकों के इस साल विदेश जाने के योग बनेंगे. इस साल आपको अपने भाग्‍य का पूरा साथ मिलेगा. इस साल आपके सारे सोचे हुए काम पूरे होने की संभावना है. आपका स्वास्थ्य भी बेहतर बना रहेगा. इस साल आपको आपकी पुरानी सारी समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें

सूर्य और शुक्र की युति से बनेगा राजभंग योग, इन 3 राशियों को हर कार्य में मिलेगी सफलता

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टिइस शुभ समय में की जाएगी रामलला की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.