Pushya Nakshatra 2021: पुष्य नक्षत्र को आकाश मंडल के सभी 27 नक्षत्रों में राजा बताया गया है. पुष्य नक्षत्र को सभी नक्षत्रों का राज माना गया है. पुष्य नक्षत्र अत्यंत शुभ नक्षत्र है, मान्यता है कि इस नक्षत्र में किए शुभ और मांगलिक कार्यों में विशेष सफलता प्राप्त होती है. पुष्य नक्षत्र कब है? आइए जानते हैं


पंचांग, 01 अक्टूबर 2021 (Panchang 01 October 2021)
पंचांग के अनुसान 1 अक्टूबर 2021, शुक्रवार को आश्विन मास की कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि है. इस दिन पुष्य नक्षत्र है और चंद्रमा का गोचर कर्क राशि में रहेगा. विशेष बात ये है कि इस दिन शिव योग का भी निर्माण हो रहा है. इस योग को भी ज्योतिष शास्त्र में शुभ माना गया है. पुष्य नक्षत्र होने से मुहूर्त के कई दोष स्वत: ही समाप्त हो जाते हैं. पुष्य का अर्थ है पोषण करने वाला, ऊर्जा और शक्ति प्रदान करने वाला बताया गया है.


कर्क, तुला और मकर राशि में शुभ योग
ग्रहों की चाल की दृष्टि से 01 अक्टूबर 2021, शुक्रवार का दिन बहुत ही विशेष है. इस दिन शनि अपनी ही राशि यानि मकर राशि में विराजमान रहेंगे. जहां पर देव गुरु बृहस्पति नीचभंग राजयोग बना रहे हैं. बृहस्पति यान गुरु को पुष्य नक्षत्र का स्वामी बताया गया है. इसके साथ ही चंद्रमा भी कर्क राशि में विराजमान रहेगा. चंद्रमा को कर्क राशि का स्वामी माना गया है. वहीं तुला राशि में शुक्र ग्रह, बुध के साथ युति बनाए हुए है. बुध और शुक्र की युति से लक्ष्मी नारायण नाम का योग बन रहा है. इस योग को ज्योतिष शास्त्र में शुभ फल देने वाला योग माना गया है.


पितृ पक्ष 2021 (Pitru Paksha)
वर्तमान समय में पितृ पक्ष चल रहे हैं. पंचांग के अनुसार 21 सितंबर से पितृ पक्ष का आरंभ हो चुका है. 01 अक्टूबर को दशमी तिथि का श्राद्ध किया जाएगा. इस दिन पुष्य नक्षत्र होने और ग्रहों द्वारा बनने वाले राजयोग इस दिन के महत्व को बढ़ा रहे हैं.


पुष्य नक्षत्र 2021- कब से कब तक (Pushya Nakshatra Date Time)
पंचांग के अनुसार पुष्य नक्षत्र का आरंभ 01 अक्टूब 2021, शुक्रवार को प्रात: 01 बजकर 33 मिनट से होगा और समापन 02 अक्टूबर 2021, शनिवार को प्रात: 02 बजकर 58 मिनट पर होगा.


यह भी पढ़ें:
Pushya Nakshatra: पुष्य नक्षत्र में जन्म लेने वालों में एक नहीं कई होती है खूबियां, 11 जुलाई को है पुष्य नक्षत्र


Shani Dev: इन राशियों पर बनी हुई है शनि की साढ़ेसाती, कब मिलेगी इससे मुक्ति, जानें


Chanakya Niti: जीवन में सफलता दिलाती हैं, चाणक्य की ये 10 अनमोल बातें, नहीं खाएंगे कभी धोखा