Planets Ast 2023 Date, Planets Ast Effect:  ज्योतिष में ग्रहों के अस्त होने का विशेष प्रभाव होता है. जब कोई ग्रह अस्त होता है. तो इसका प्रभाव अशुभदायक माना जाता है. आइये जानें साल 2023 में कौन सा ग्रह कब अस्त हो रहा है और इसका क्या प्रभाव पड़ेगा?


क्या होता है ग्रहों का अस्त होना(Planets Ast 2023)


वैदिक ज्योतिष में ग्रह का अस्त होना एक महत्वपूर्ण घटना मानी जाती है. प्रति वर्ष, कुछ दिनों के लिये आकाश में कोई न कोई ग्रह दिखाई नहीं देता है. उसे ग्रह का अस्त होना कहा जाता है. ज्योतिष के अनुसार, गोचर के दौरान जब कोई ग्रह सूर्य के समीप आता है तो वह अस्त हो जाता है. आइये जानें साल 2023 में प्रमुख ग्रह कब अस्त और उदय हो रहें है?


साल 2023 ये ग्रह इस दिन हो रहें हैं अस्त


शनि अस्त 2023: तारीख और समय



  • शनि अस्त आरंभ काल (कुम्भ राशि) : फरवरी 5, 2023, रविवार को 06:47 PM बजे

  • शनि अस्त समाप्ति काल (कुम्भ राशि) : मार्च 13, 2023, सोमवार को 05:37 AM बजे

  • शनि के अस्त होने की कुल अवधि: 36 दिन


बृहस्पति अस्त 2023: तारीख और टाइम 



  • बृहस्पति अस्त आरंभ काल: अप्रैल 1, 2023, शनिवार को 07:12 PM बजे

  • बृहस्पति अस्त समाप्ति काल: मई 3, 2023, बुधवार को 04:56 AM बजे

  • गुरु के अस्त होने की कुल अवधि: 32 दिन


मंगल गोचर 2023 : अस्त होने की तारीख और समय



  • मंगल अस्त आरंभ काल: सितंबर 14, 2023, बृहस्पतिवार को 07:25 PM बजे

  • मंगल अस्त समाप्ति काल : जनवरी 21, 2024, रविवार को 06:08 AM बजे

  • मंगल के अस्त होने की कुल अवधि: 129 दिन


शुक्र अस्त 2023 तारीख और समय 



  • शुक्र अस्त आरंभ काल: अगस्त 3, 2023, बृहस्पतिवार को 07:37 PM बजे

  • शुक्र अस्त समाप्ति काल : अगस्त 19, 2023, शनिवार को 05:21 AM बजे

  • शुक्र के अस्त होने की कुल अवधि : 16 दिन


कुंडली में ग्रहों के अस्त होने का प्रभाव


ज्योतिष के अनुसार, अस्त ग्रह हमेशा अशुभ फल तो देते ही हैं लेकिन त्रिक भावों में उनके अशुभ फलों की अधिकता और भी बढ़ जाती है. अस्त ग्रह किसी नीच की राशि, दूषित स्थान, शत्रु राशि या अशुभ ग्रहों के प्रभाव में हो तो उसका परिणाम और भी हानिकारक हो जाता है.


यह भी पढ़ें 


Shukra Gochar 2022: शुक्र आज शनि की राशि में प्रवेश कर इन राशियों को देना शुरू करेंगे कष्ट, बचने के हैं ये उपाय


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.