Shukra Gochar 2022: शुक्र आज शनि की राशि में प्रवेश कर इन राशियों को देना शुरू करेंगे कष्ट, बचने के हैं ये उपाय
Venus Transit in Capricorn: पंचांग के मुताबिक, शुक्र का शनि की राशि मकर में गोचर 29 दिसंबर, 2022 को 15:45 बजे हो जाएगा. ऐसे में शुक्र के गोचर से इन राशियों को काफी कष्ट मिलेगा. ये गोचर क्या फल देगा और किन राशियों को हानि होगी आइए जानते हैं.
वृषभ राशि (Taurus): इस दौरान आपके ऑफिस में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. ऑफिस पॉलिटिक्स से दूर रहें. धर्म कर्म में रूचि बढ़ेगी.
मिथुन राशि (Gemini): मानसिक तनाव रहेगा. ऑफिस में विरोधी परेशान कर सकते हैं. उधार दिया गया पैसा फंस सकता है. ये लोग धन लौटाने में भी आनाकानी करेगें.
कन्या राशि (Virgo): ऑफिस के कार्यों में वृद्धि होगी. नए-नए कार्य आपकी प्रबंधन क्षमता को प्रभावित कर सकते हैं. मन अशांत रहेगा. धन की कमी बनी रहेगी.
धनु राशि (Sagittarius): आपको अपनी वाणी पर विशेष नियंत्रण रखना होगा अन्यथा आपसी संबंध खराब हो सकते हैं. ऑफिस में भी इसी तरह की दिक्कत आ सकती है.
कर्क राशि (Cancer): पार्टनर के साथ धोखा न करें. यदि साझेदारी में बिजनेस करते हैं तो लेनदेन के मामले में हिसाब-किताब ठीक रखें. सेहत पर ध्यान देना होगा. नई जगह पर जाने का अवसर मिलेगा.