Mars Transit 2022, Mangal Gochar in Mithun Rashi: अक्टूबर का महीना आरंभ हो चुका है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस महीन होने वाली ग्रहों की चाल मेष से मीन राशि तक के लोगों को प्रभावित करने जा रही है. 


अक्टूबर का पहला राशि परिवर्तन मिथुन राशि में हो रहा है. पंचांग के अनुसार 16 अक्टूबर 2022, रविवार को वृषभ राशि को छोड़कर 'मंगल' मिथुन राशि में गोचर करेगा. आइए जानते हैं इन राशियों पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा.


मेष राशि (Aries)- मंगल मेष राशि का स्वामी माना गया है. मंगल आपके लिए कुछ मामलों में बहुत ही अच्छे फल लेकर आ रहा है. इस दौरान आपके साहस में वृद्धि होगी. बड़े भाई बहनों का अच्छा सहयोग मिलेगा. दुश्मन को पराजित कर सकेगें. इस दौरान आपको अपनी छवि पर ध्यान देना होगा. इस दौरान कोई दाग लग सकता है. जॉब में प्रमोशन की स्थिति बन सकती है. दान, धर्म के कार्य करते रहें.


वृषभ राशि (Taurus)- मंगल ग्रह धन और भूमि के मामले में कुछ अच्छे फल प्रदान कर सकते  हैं. इस दौरान आपकी वाणी कठोर हो सकती है. जिसका आपको ध्यान रखना होगा. परिश्रम अधिक करना होगा. लक्ष्य पर फोकस बनाए रखें. अनावश्यक चीजों पर धन खर्च हो सकता है. बॉस के समाने में अपनी जायज़ बात को भी रखने में असफल रहेंगे. धैर्य बनाए रखना होगा. सेहत का ध्यान रखें. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें.


मिथुन राशि (Gemini)- मंगल का गोचर आपकी राशि में होने जा रहा है. इसलिए इसका सबसे अधिक प्रभाव आपकी राशि पर ही देखने को मिलेगा. लग्न भाव में मंगल का आना आपके साहस में वृद्धि करेगा. इस दौरान जल्दबाजी में निर्णय लेने के कारण हानि हो सकती है. दांपत्य जीवन में भी कुछ दिक्कतें आ सकती हैं. ये समय आपके धैर्य की परीक्षा लेगा. इसलिए संयम न खोएं.


सिंह राशि (Leo)- अक्टूबर में मंगल होने वाला राशि परिवर्तन आपके लिए कुछ मामलों में अत्यंत शुभकारी साबित होने जा रहा है. निवेश के मामले में सफलता मिलेगी. जो लोग प्रॉपर्टी, भूमि, तकनीक आदि के क्षेत्र से जुड़े हैं उन्हें धन लाभ हो सकता है. विदेश जाने की इच्छा भी पूरी हो सकती है. ऑफिस में आपके काम की तारीफ होगा. जॉब बदलना चाहते हैं तो अच्छे अवसर पास आ सकते हैं.


Weekly Horoscope 3 to 9 October 2022: मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि वाले न करें ये काम, जानें साप्ताहिक राशिफल


Weekly Horoscope: तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वालों को इस हफ्ते इन बातों का रखना होगा ध्यान, जानें साप्ताहिक राशिफल


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.