October 2021 Calendar: अक्टूबर के इस महीने में आने वाले दिन धार्मिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण होने जा रहे हैं. आन वाले दिनों में कौन कौन से व्रत और पर्व पड़ रहे हैं आइए इनके बारे में जानते हैं.


दुर्गा महा अष्टमी पूजा (13 अक्टूबर 2021)
पंचांग के अनुसार 13 अक्टूबर 2021 को आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है. इस तिथि को दुर्गा अष्टमी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन मां दुर्गा की विशेष पूजा की जाती है. मान्यता है कि दुर्गा अष्टमी पर विधि पूर्वक पूजा करने और व्रत रखने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों की मनोकामनाओं को पूर्ण करती हैं.


Durga Puja 2021: 12 अक्टूबर से आरंभ हो रही है अष्टमी की तिथि, कल दुर्गा महा अष्टमी की संधि पूजा का समय क्या है? जानें


नवरात्रि की महा नवमी (14 अक्टूबर 2021)
पंचांग के नवमी तिथि 13 अक्टूबर को रात 08 बजकर 07 मिनट से प्रारंभ होगी और 14 अक्टूबर को रात 06 बजकर 52 मिनट पर शुरू होगी. नवरात्रि में नवमी की तिथि का विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन कन्या पूजन किया जाता है.


Navratri 2021: कन्या पूजन के बिना नवरात्रि व्रत रहता है अधूरा, जानें Kanya Pujan के नियम


दशहरा (15 अक्टूबर 2021)
15 अक्टूबर 2021, शुक्रवार को आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है. इस तिथि को विजय दशमी के रूप में मनाते हैं. इसे दशहरा भी कहा जाता है. इस दिन रावण दहन किया जाता है.


Dasara 2021: 15 अक्टूबर को मनाया जाएगा दशहरा का पर्व, जानें रावण दहन का समय


पापकुंशा एकादशी (16 अक्टूबर 2021)
पंचांग के अनुसार 16 अक्टूबर 2021, शनिवार को आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है. इस एकादशी को पापकुंशा एकादशी के नाम से जाना जाता है. हिंदू धर्म में एकादशी व्रत को सभी व्रतों में श्रेष्ठ माना गया है. इसके साथ ही एकादशी का व्रत सबसे कठिन व्रतों में से भी एक है. इस दिन भगवान विष्णु की विशेष पूजा की जाती है. इस व्रत का पारण 17 अक्टूबर को किया जाएगा.


Pradosh Vrat 2021: इस दिन है अश्विन मास का दूसरा प्रदोष व्रत, लंबी आयु प्राप्ति के लिए रखें व्रत, जानें महत्व


प्रदोष व्रत (17 अक्टूबर 2021)
प्रदोष व्रत हिंदू कैंलेडर के अनुसार त्रयोदशी की तिथि को रखा जाता है. इस बार प्रदोष व्रत रविवार यानि 17 अक्टूबर 2021 को पड़ रहा है. जिस कारण इसे रवि प्रदोष व्रत भी कहा जाता है. प्रदोष व्रत भगवान शिव को समर्पित है. चातुर्मास चल रहा है. चातुर्मास में प्रदोष व्रत और शिव पूजा का विशेष महत्व बताया गया है.


यह भी पढ़ें:
स्टूडेंट पर मेहरबान होने जा रहे हैं बुध और देव गुरु बृहस्पति, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालों को मिल सकता है मेहनत का फल