Ank Saptahik Rashifal: 18 मार्च से नए सप्ताह की शुरुआत हो जाएगी. यह सप्ताह कुछ मूलांक वालों के लिए शुभ तो कुछ मूलांक वालों के लिए अशुभ रहने वाला है. इस सप्ताह कुछ मूलांक के लोगों को उनकी मेहनत का फल नहीं मिलेगा. साप्ताहिक अंक राशिफल (Weekly Numerology Horoscope 18 To 24 March) से जानते हैं कि आने वाला सप्ताह में किन मूलांक के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.


मूलांक 1  (Numerology Numer 1)



अगर आपका जन्‍म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है, तो आपका मूलांक 1 होगा. आने वाला सप्ताह आपके लिए शुभ नहीं रहेगा. आपके आत्‍मविश्‍वास में कमी आ सकती है. पार्टनर के साथ आपके रिश्ते बिगड़ सकते हैं. आपके रिश्‍ते में तालमेल की कमी आ सकती है. 


इस मूलांक के छात्रों के लिए भी यह सप्‍ताह खास नहीं रहने वाला है. पढ़ाई के मामले में आपको अच्‍छे परिणाम नहीं मिलेंगे. यह सप्‍ताह आपके लिए मुश्किल भरा रहेगा. जो लोग नौकरी में हैं उनका प्रदर्शन इस सप्ताह खराब रहेगा. व्‍यापार से जुड़े लोगों को भी मुनाफा नहीं होगा. आपकी सेहत भी बिगड़ सकती है.


मूलांक 2 (Numerology Numer 2)


अगर आपका जन्‍म किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ है, तो आपका मूलांक 2 होगा. इस सप्ताह आपके द्वारा लिए गए ज्यादातर फैसले गलत साबित होंगे. आपके हर काम में बाधा आएगी. पार्टनर के साथ आपकी बहस बढ़ सकती है. जीवनसाथी के साथ आपका तालमेल बिगड़ सकता है.


मूलांक 2 के छात्रों को इस सप्ताह पढ़ाई में मन नहीं लगेगा. आपको मेहनत का फल नहीं मिलेगा. कार्यक्षेत्र में आपसे कुछ गलतियां हो सकती हैं जिससे आपके विकास के मार्ग में बाधा आ सकती है. बिजनेस में इस सप्ताह नुकसान हो सकता है. आपके काम में बहुत रुकावट आएगी.


मूलांक 4 (Numerology Numer 4)


अगर आपका जन्‍म किसी भी महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ है, तो आपका मूलांक 4 होगा. इस सप्ताह आपके निजी रिश्ते बिगड़ सकते हैं. जीवनसाथी के साथ आपकी गलतफहमियां बढ़ सकती हैं. छात्रों का ध्‍यान पढ़ाई से भटक सकता है. आपकी याद रखने की क्षमता में कमी आ सकती है. 


मूलांक 4 के लोग कार्यक्षेत्र में तरक्की नहीं कर पाएंगे. नौकरी को लेकर असंतुष्‍ट रहेंगे. इसकी वजह से आप थोड़ा निराश महसूस कर सकते हैं. व्‍यापारियों को भी कम मुनाफा मिलने की संभावना है. बिजनेस पार्टनर से भी रिश्‍ते खराब हो सकते हैं.


ये भी पढ़ें


मीन राशि में बना विपरीत राजयोग 4 राशियों की चमकाएगा किस्मत, धन लाभ और उन्नति के योग


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.