Numerology Horoscope 15 To 21 April 2024: 15 अप्रैल से नए सप्ताह की शुरुआत होगी. यह सप्ताह जहां कुछ मूलांक वालों के लिए बहुत अच्छा रहने वाला है. वहीं कुछ मूलांक के लोगों को इस हफ्ते कई उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. 


इस सप्ताह कुछ मूलांक वालों के खर्चे तेजी से बढ़ने वाले हैं. साप्ताहिक अंक राशिफल (Weekly Numerology Horoscope 15 To 21 April) से  जानते हैं कि इस सप्ताह किन मूलांक वालों को सावधान रहने की जरूरत है.



मूलांक 1 (Numerology Numer 1)


अगर आपका जन्‍म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 1 होगा. इस मूलांक वाले जातक दृढ़ निश्‍चयी, मजबूत और अपने सिद्धांतों पर चलने वाले होते हैं. यह सप्ताह मूलांक 1 वालों के लिए अच्छा नहीं रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में आपको थकान महसूस हो सकती है. आप पर काम का बोझ बढ़ सकता है.


मूलांक 1 के लोगों को व्यापार में नुकसान हो सकता है. आपके हाथ से कई नए और अच्छे प्रोजेक्‍ट छूट सकते हैं. आपको धन हानि होने के संकेत हैं. स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में भी यह सप्‍ताह आपके लिए अच्छा नहीं रहने वाला है. आपकी सेहत में गिरावट आ सकती है.  आपके खर्चे बढ़ सकते हैं.


मूलांक 2 (Numerology Numer 2)


अगर आपका जन्‍म किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 2 होगा. इस मूलांक के लोग इस सप्ताह किसी बहस में पड़ सकते हैं. इसकी वजह से आपके जीवन में परेशानियां आ सकती हैं. इस सप्ताह आप अलग-थलग पड़ सकते हैं. यात्रा से नुकसान हो सकता है.


आपके प्रगति के मार्ग में बाधा आ सकती है. पार्टनर के साथ आपके बहस बढ़ने के संकेत हैं. परिवार में चल रही समस्‍याओं की वजह से आप परेशान रहेंगे. इस विकट परिस्थिति में आपको धैर्य से काम लेने की जरूरत होगी. छात्रों को पढ़ाई करने में एकाग्रता की कमी देखने को मिलेगी. 


मूलांक 9 (Numerology Numer 9)


अगर आपका जन्‍म किसी भी महीने की 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 9 होगा. इस सप्ताह आप काम में जल्‍दबाजी की वजह से किसी मुश्किल में भी फंस सकते हैं. आवेग में आकर काम करने से आपको नुकसान हो सकता है. आपके हाथ से कई अच्छे अवसर निकल सकते हैं.


इस सप्‍ताह आपके अंदर अहंकार की भावना पैदा हो सकती है जिसकी वजह से आपके रिश्‍ते में खटास आने की संभावना है. रिश्‍ते में सुख-शांति बनाए रखने के लिए आपको खुद को अहंकार से दूर रखना होगा. आपके धैर्य में कमी आने के संकेत हैं. आपकी सेहत खराब हो सकती है.


ये भी पढ़ें


शनि की साढ़ेसाती में गलती से भी ना करें ये काम, झेलना पड़ेगा शनि देव का प्रकोप


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.