Numerology 2025: नवरात्रि 9 रात्रियों का पर्व है. इसलिए हिंदू धर्म में नवरात्रि की 9 रातें बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है. चैत्र नवरात्रि के 9वें दिन राम नवमी का त्योहार मनाया जाता है, क्योंकि चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि होती है. ज्योतिष शास्त्र नवरात्रि को 9 अंक से जोड़कर देखा जाता है. नवरात्रि में 9 अंक का महत्व क्या है, इस अंक की विशेषता और कैसे इससे आपका जीवन बदल सकता है यहां जानें.
9 अंक शक्ति का प्रतीक
हिंदू धर्म में अंक 9 को नवदुर्गा और नवरात्रि से जोड़ा जाता है. 9 दुर्गा यानी 9 शक्तियां निर्भीकता. ज्ञान, शक्ति, समृद्धि, मातृत्व, वीरता, भय का नाश, शांति, सिद्धि का प्रतीक है. इसी तरह ज्योतिष में 9 अंक को पूर्णता, परोपकार और आध्यात्मिक ज्ञान का प्रतीक माना जाता है. यह अंक सूर्य और मंगल ग्रह के प्रभाव से जुड़ा होता है, जो इसे शक्ति, ऊर्जा और सेवा का प्रतीक बनाता है. ये अंक 9 ग्रहों का प्रतिनिधित्व भी करता है.
2025 का राजा है 9 अंक
इस साल को 9 अंक का वर्ष माना जा रहा है. साल 2025 और अंक 9 के बीच गहरा संबंध है क्योंकि 2025 के सभी अंकों का योग 9 होता है: 2 + 0 + 2 + 5 = 9. जिनका जन्म किसी भी महीने की 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है, इन लोगों में 9 अंक के गुण अधिक प्रबल होते हैं. ऐसे में साल 2025 इन लोगों के लिए सकारात्मक और बड़ी सफलताएं ला सकता है.
ऐसे पाएं जीवन में बदलाव
- चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन यानी महानवमी या कहें राम नवमी पर मां सिद्धिदात्री को कमल का फूल अर्पित करें. ये फूल मां सिद्धिदात्री को बेहद प्रिय है और गुलाबी रंग का इस्तेमाल 9 अंक के लोगों के लिए भी उपयुक्त होता है.
- जिन लोगों की कुंडली में मंगल अशुभ स्थिति में हैं वह नवरात्रि की नवमी पर माता को नारियल, सिक्का, सूखे मेवे लाल रंग की चुनरी में रखकर अर्पित करें. मान्यता है इससे मंगल की शुभता प्राप्त होती है. माता की कृपा से शत्रु बाधा परेशान नहीं करती.
- माता रानी (Mata Rani) की कृपा से मूलांक 9 वाले लोग बहुत साहसी, पराक्रमी और बुद्धिमान होते हैं. यह लोग अनुशासन प्रिय और सिद्धांत के पक्के होते हैं. यह लोग हर संघर्षपूर्ण परिस्थितियों से निपटने में समर्थ होते हैं.
Vastu Tips: राम नवमी पर इन 5 स्थानों की सफाई नहीं की तो लक्ष्मी नहीं टिकेगी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.