Numerology Today: ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष का विशेष महत्व होता है. जिस तरह ज्योतिष विद्या की मदद से हम व्यक्ति के भविष्य की जानकारी देते हैं, ठीक उसी तरह हम अंकशास्त्र की मदद से भविष्य में होने वाली घटनाओं की जानकारी प्राप्त करते हैं. अंक शास्त्र को अंग्रेजी में न्यूरोलॉजी कहते हैं.

मूलांक 1मूलांक 1 वालों के लिए आज का दिन आत्मविश्वास से भरा रहने वाला है. कार्यक्षेत्र पर नई जिम्मेदारियां मिल सकती है. परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा. निवेश के मामले में सावधानी बरतें. लकी अंक-1 और लकी रंग सुनहरा. 

मूलांक 2मूलांक 2 वालों के लिए आज का दिन रिश्तों में तालमेल बनाए रखना जरूरी है. काम के दबाव मन को बैचेन कर सकता है. लव लाइफ में आज मधुरता बनी रहेगी. लकी रंग-सफेद और लकी अंक 5 है. 

मूलांक 3 मूलांक 3 के छात्रों के लिए आज का दिन करियर के प्रति गंभीर फैसले लेने के अनूकुल है. किसी खास लोगों से मुलाकात आपके अनुभवों के लाभकारी साबित हो सकती है. लकी अंक 3 और लकी कलर पीला है. 

मूलांक 4 मूलांक 4 वालों के लिए शनिवार का दिन नए बदलावों से भरा साबित रहने वाला है. खर्च बढ़ सकते हैं. सेहत का विशेष ध्यान दें. लकी कलर नीला और लकी नंबर 6 है. 

मूलांक 5मूलांक 5 वालों के लिए आज का दिन नौकरी और व्यापार के लिहाज से प्रगतिशील भरा हो सकता है. प्यार के मामले में सावधानी बरतें. लकी कलर हरा और लकी नंबर 7 है. 

मूलांक 6 मूलांक 6 वालों के लिए आज का दिन कला, सौदंर्य और रचनात्मकता से भरा रहने वाला है. परिवार के साथ अच्छा समय बीता सकते हैं. धन के मामले में लाभ के योग बन रहे हैं. आपका लकी अंक 5 और लकी कलर गुलाबी है. 

मूलांक 7मूलांक 7 वालों के लिए आज का दिन आध्यात्मिकता में रुचि भरा रहने वाला है. नौकरी में अच्छे परिवर्तन के योग बन रहे हैं. सेहत का ध्यान रखने की जरूरत है. लकी कलर बैंगनी और लकी अंक 8 है.

मूलांक 8 मूलांक 8 वालों के लिए आज का दिन परिश्रम से भरा रहने वाला है.सरकारी कामकाज में बनते चले जाएंगे. प्रेम जीवन में धैर्य बनाए रखने की जरूरत है. लकी कलर काला और लकी अंक 8 है.

मूलांक 9 मूलांक 9 वालों के लिए आज का दिन मेहनत से भरा रहने वाला है. बिजनेस में लाभ के योग बन रहे हैं. परिवार में किसी रिश्तेदार का आना हो सकता है. आपका लकी अंक 5 और लकी कलर लाल है.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.