Lucky Numbers: अंक ज्योतिष में हर एक अंक का विशेष महत्व होता है. अंक ज्योतिष मूलांक पर आधारित होते हैं. ये 0 से लेकर 9 अंकों के बीच में होते हैं. अंक शास्त्र में हर एक अंक की अपनी खासियत बताई गई है. अंक शास्त्र में कुछ मूलांक के लोगों को बहुत लकी माना जाता है. इनमें 1 और 7 मूलांक के लोग बहुत सौभाग्यशाली माने जाते हैं.

किसी भी महीने की 1,10,28,19 तारीख को जन्‍मे लोगों का मूलांक 1 होगा. वहीं किसी भी महीने की 7,16,25 तारीख को जन्‍मे बच्‍चे का मूलांक 7 होगा. इन तारीखों में जन्‍मे लोग अपने जीवन में खूब सफलता पाते हैं. जानते हैं इन मूलांक से जुड़ी खास बातें.

परिवार के लिए होते हैं लकी

मूलांक 1  और 7 वाले लोग अपने परिवार के लिए बहुत लकी साबित होते हैं. अंक ज्‍योतिष के अनुसार इन मूलांक के जातक बहुत भाग्‍यशाली होते हैं. यह लोग पढ़ने में बहुत तेज होते हैं.  बचपन से ही यह लोग पढ़ाई में टॉप करते हैं. अपनी मेहतन के बल पर ये लोग अपने परिवार का नाम रौशन करते हैं. इस मूलांक में जन्मे ज्यादातर लोग उच्चा शिक्षा हासिल करते हैं. यह लोग शानदार करियर बनाते हैं. इन मूलांक के लोग राजनीति, सिविल सर्विस और रक्षा जैसे क्षेत्रों में जाते हैं. यह लोग जहां भी जाते हैं वहां खूब नाम और पैसा कमाते हैं. इस मूलांक के लोग कम उम्र में ही काफी लोकप्रियता पा लेते हैं. 

घरवालों की बदल देते हैं किस्‍मत 

नंबर 1 और 7 को अंक ज्‍योतिष में बहुत महत्‍वपूर्ण माना गया है. इन मूलांक के जातक जन्मजात लकी होते हैं. माना जाता है कि इनके पैदा होते ही परिवार का भाग्‍य चमक जाता है. यह लोग अपने घरवालों की किस्मत बदल देते हैं. बड़े होकर यह लोग अपने परिवार की आर्थिक स्थिति बदल देते हैं. मूलांक 1 के लोग सूर्य के प्रभाव से बहुत      आत्‍मविश्‍वासी, निडर और साहसी होते हैं. यह लोग व्‍यापार और राजनीति में खूब नाम कमाते हैं. 

मूलांक 7 के लोग अपने परिवार की सुख-समृद्धि को बढ़ाते हैं. इस मूलांक के लोग अपने कोमल स्‍वभाव के कारण परिवार में सभी का खूब प्‍यार भी पाते हैं. इस मूलांक के लोग कभी भी अपनी आजादी से समझौता नहीं करते हैं. यह लोग शक्तिशाली, संघर्षशील, और कभी हार न मानने वाले होते हैं. यह लोग अति महात्वाकांक्षी होने के साथ ही अच्छे विचारक भी होते हैं.

ये भी पढ़ें

इस विधि से करें तुलसी विवाह, जीवन के सारे कष्ट हो जाएंगे दूर

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.