Monthly Numerology Horoscope: अंक ज्योतिष शास्त्र मूलांक पर आधारित है. अंकों के लिहाज से जुलाई का महीना बहुत खास रहने वाला है. साल का सातवां महीना होने के कारण इस पर 7 अंक का प्रभाव होता है. इस महीने पर केतु और शुक्र का प्रभाव होता है.

Continues below advertisement

इसमें जहां कुछ लोगों की किस्मत चमकने वाली है तो कुछ लोगों को इस माह नुकसान उठाना पड़ सकता है. अंक ज्योतिष मासिक राशिफल (Monthly Numerology Horoscope July 2024) से जानते हैं कि जुलाई में किन मूलांक वालों को सावधान रहना होगा.

मूलांक 1 (Numerology Number 1)

अगर आप किसी महीने की 1, 10, 19 या फिर 28 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 1 होगा. मूलांक 1 वालों के लिए जुलाई का महीना कुछ खास नहीं रहने वाला है. इस महीने आपके ज्यादातर काम में रुकावट आएगी. व्यापार में नुकसान हो सकता है.

Continues below advertisement

मूलांक 1 के लोगों को जुलाई में जोखिम भरे काम करने से बचना चाहिए. आपको मान-सम्मान की हानि भी हो सकती है. इस महीने किसी भी नए काम की शुरुआत से आपको बचना चाहिए. कोई भी फैसला जल्दबाजी में लेने से बचें. आपको आर्थिक नुकसान भी हो सकता है.

मूलांक 3 (Numerology Number 3)

किसी भी महीने की 3,12, 21 या फिर 30 तारीख को पैदा हुए लोगों का मूलांक 3 होगा. इस महीने आपको ज्यादातर कार्यों के नकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे. इस महीने मूलांक 3 वालों को बहुत ही धैर्य और गंभीरता के साथ काम करने की आवश्यकता है. 

मूलांक 3 वाले लोग जुलाई में अपनी ऊर्जा और क्षमताओं का सही इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. इसकी वजह से आपको कार्यक्षेत्र में नकारात्मक परिणाम मिलेंगे. अगले महीने कोई भी काम बहुत सोच-समझ कर करना होगा. छोटी से भी लापरवाही आपका बड़ा नुकसान करा सकती है. 

मूलांक 9 (Numerology Number 9)

अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18 या फिर 27 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 9 होगा. जुलाई का महीना मूलांक 9 वालों के लिए अच्छा नहीं रहने वाला है. इस महीने परिणाम आपके पक्ष में नहीं रहेंगे. आपको अपने कामों में कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा.

इस महीने आपको किसी भी काम में जल्दबाजी करने से बचना चाहिए. अपनी ऊर्जा को संतुलित बनाए रखने से आपको लाभ होगा. इस महीने आपको सही और गलत में पहचान करने के बाद ही कोई फैसला करना चाहिए. पार्टनर के साथ रिश्ते बिगड़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें

मिथुन राशि में उदित हुए बुध, अब खोलेंगे इन राशियों की किस्मत का ताला

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.