Numerology Horoscope 20 October 2024: ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष का विशेष महत्व है. अंक ज्योतिष की मदद से भी व्यक्ति का भविष्य, उसके स्वभाव आदि का पता लगाया जा सकता है. अंक का संबंध ब्रह्मांड में गोचर कर रहे ग्रहों से है. दैनिक अंक राशिफल इन्हीं ग्रहों की चाल पर आधारित है. जानते हैं रविवार, 20 अक्टूबर 2024 का अंक राशिफल.
मूलांक 1मूलांक 1 वालों के लिए रविवार का दिन प्यार के लिहाज से अच्छा जायेगा. शादीशुदा लोगों को करवा चौथ के दिन पार्टनर के साथ घर के काम में व्यस्त होना पड़ सकता है. नौकरीपेशा लोगों को काम का प्रेशर आ सकता है. जिन लोगों का मूलांक 1 है उन्हें अपनी सेहत का विशेष ध्यान देने की जरूरत है. पैसों के मामले में भी सावधानी बरतें.
मूलांक 2मूलांक 2 वालों के लिए रविवार का दिन प्यार के लिहाज से अच्छा जाने वाला है. किसी परिचित के घर जाना पड़ सकता है. करवा चौथ के दिन सड़क पर चलते समय ध्यान दें, अन्यथा दुर्घटना घट सकती है. अपनी सेहत का विशेष रूप से ध्यान रखें. पैसों के मामले में किसी भी तरह के गलत निवेश से बचें.
मूलांक 3मूलांक 3 वालों को करवा चौथ का फायदा मिल सकता है. जिन लोगों की शादी हो चुकी है उन्हें पार्टनर की ओर से अच्छे गिफ्ट मिल सकते हैं. वही रिलेशनशिप में मौजूद लोगों को भी पार्टनर के साथ रोमांस के अवसर प्राप्त हो सकते हैं. बाहर का खाने से बचें नहीं तो पेट से संबंधित समस्या हो सकती है.
मूलांक 4मूलांक 4 वालों के लिए रविवार का दिन थकान भरा हो सकता है. तबियत खराब होने के बावजूद काम पर जाना पड़ सकता है. घर में अपने रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए काम करें. हर किसी से लड़ने झगड़ने से मामला बिगड़ सकता है. प्यार से पेश आएं. किसी दोस्त के कहने पर शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हैं.
मूलांक 5मूलांक 5 वालों के लिए रविवार का दिन प्यार के लिहाज से अच्छा जाने वाला है. कार्यस्थल पर आपके काम की तारीफ की जा सकती है. शादीशुदा लोग पार्टनर के लिए गिफ्ट खरीद सकते हैं. अपने रिश्ते में किस भी तरह की दूरी न आने दें.
मूलांक 6मूलांक 6 वालों के लिए रविवार का दिन प्यार के लिहाज से अच्छा जाएगा. शादीशुदा लोग करवा चौथ के दिन बाहर घूमने जा सकते हैं. मूलांक 6 वालों को नशे से दूर रहना चाहिए. ऐसा करने से आपके स्वस्थ पर गंभीर असर पड़ता है. आर्थिक लिहाज से पैसा कहीं से आ सकता है. किसी को धोखा देने से बचें.
मूलांक 8मूलांक 8 वालों के लिए रविवार का दिन काम में बीत सकता है. पार्टनर को समय न दे पाने के कारण लड़ाई भी हो सकती है. किसी पुराने दोस्त से मुलाकात करके मन खुश हो सकता है. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें.
यह भी पढ़ें- करवा चौथ व्रत कल, नोट करें सरगी और पूजा से लेकर चंद्रोदय का समय, मुहूर्त और विधि