Numerology Horoscope 16 October 2024: ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष का विशेष महत्व है. अंक ज्योतिष की मदद से भी व्यक्ति का भविष्य, उसके स्वभाव आदि का पता लगाया जा सकता है. अंक का संबंध ब्रह्मांड में गोचर कर रहे ग्रहों से है. दैनिक अंक राशिफल इन्हीं ग्रहों की चाल पर आधारित है. जानते हैं बुधवार, 16 अक्टूबर 2024 का अंक राशिफल.
मूलांक 1मूलांक 1 वालों के लिए बुधवार का दिन बिजी रहने वाला है. काम की व्यस्तता के कारण घर से बाहर रहना पड़ सकता है. सेहत को लेकर सचेत रहें. किसी भी तरह का नशा आपके लिए हानिकारक है. आर्थिक लिहाज से बुधवार का दिन थोड़ा नुकसान भरा हो सकता है. घर परिवार में सुखद माहौल रहेगा.
मूलांक 3मूलांक 3 वालों के लिए बुधवार का दिन थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है. किसी मेहमान के आने की वजह से घर के बाहर काम से जाना पड़ सकता है. शाम में दोस्त के साथ बाहर घूमने जा सकते हैं. सड़क पार करते समय आपको ध्यान देने की जरूरत है. परिवार में पैसों को लेकर माहौल थोड़ा दुखद हो सकता है.
मूलांक 7मूलांक 7 वालों के लिए बुधवार का दिन अच्छा जायेगा. बुधवार के दिन किसी भी तरह के गलत का न करें l, अन्यथा दंड मिलना तय है. शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने वालों को सलाह दी जाती है कि सोच समझकर निवेश करें. कार्यस्थल में सहयोगियों से लाभ मिल सकता है. अपने रिश्ते में किसी भी तरह से अभद्रता नहीं करें.
मूलांक 8मूलांक 8 वालों के लिए बुधवार का दिन प्यार के लिहाज से अच्छा जाने वाला है. किसी चीज की कमी महसूस हो सकती है. नौकरी पेशा लोगों को अधिक पैसे की चाह में स्थान परिवर्तन कर सकते हैं. घर परिवार किसी की तबियत बिगड़ने से चिंता का माहौल बना रह सकता है. अपनी वाणी पर काबू रखें.
मूलांक 9मूलांक 9 वालों के लिए बुधवार का दिन अच्छा जाने वाला है. घर परिवार में किसी की तबीयत को लेकर मन चिंता से भर सकता है. कुछ भी ऐसा काम करने से बचें जिसमें आपको आर्थिक नुकसान उठाना पड़े. निवेश को लेकर सावधानी बरतें. छात्रों के लिए ये समय अच्छा जाने वाला है.
यह भी पढ़ें- शरद पूर्णिमा पर चांद की रौशनी में क्यों रखते हैं खीर, इसका धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व जानें