21 September Ank Rashifal: मूलांक से जानें अपना अंक राशिफल
एबीपी लाइव | 21 Sep 2024 04:17 AM (IST)
Numerology Prediction: अंक ज्योतिष से बना अंक राशिफल नंबर यानी मूलांक पर आधारित होता है. आइए जानते हैं 1 से 9 मूलांक वालों का 21 सितंबर 2024, शनिवार का अंक ज्योतिष राशिफल
अंक राशिफल 21 सितंबर 2024
Numerology Horoscope 21 September 2024: ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष का विशेष महत्व है. अंक ज्योतिष की मदद से भी व्यक्ति का भविष्य, उसके स्वभाव आदि का पता लगाया जा सकता है. अंक का संबंध ब्रह्मांड में गोचर कर रहे ग्रहों से है. दैनिक अंक राशिफल इन्हीं ग्रहों की चाल पर आधारित है. मूलांक 1शनिवार का दिन मूलांक 1 वालों के लिए लकी साबित हो सकता है. ये समय अपने काम पर फोकस करने का है. कार्यस्थल पर अहम जिम्मेदारी आपके ऊपर आ सकती है. प्यार के लिहाज से थोड़ा मुश्किल भरा समय आ सकता है. घर परिवार में माहौल अच्छा बना रहेगा. मूलांक 2मूलांक 2 वालों के लिए शनिवार का दिन सामान्य रहने वाला है. काफी मेहनत करनी पड़ सकती है. परिवार में सहयोग मिलेगा. बिजनेस में तरक्की के असार दिख रहे हैं. लंबे समय से रुका हुआ धन वापस मिल सकता है. मूलांक 3मूलांक 3 वालों के लिए शनिवार का दिन खास रहेगा. जीवन में आत्म विश्वास के बदौलत तरक्की मिल सकती है. धन कमाने के नए जरिए तलाश सकते हैं. लव लाइफ में पार्टनर के सहयोग से काम बनते चले जाएंगे. किसी भी तरह के नशे से दूर रहें. मूलांक 4मूलांक 4 वालों का दिन भी अच्छा जाएगा. बाहर के खाने से परहेज करें. ये समय किसी भी तरह के निवेश के लिए सही नहीं है. आर्थिक सुधार को ध्यान में रखते हुए इनकम के नए सोर्स अपना सकते हैं. घर परिवार में माता जी की तबीयत बिगड़ सकती है. मूलांक 5मूलांक 5 वालों के लिए शनिवार का दिन मनोकामना को पूर्ण करने वाला हो सकता है. अपने काम को अपने निजी जीवन में दखल देने से रोकें. किसी भी तरह का झूठ बोलने से बचें. ये समय आपके लिए शुभ संकेतों से भरा रहने वाला है. मूलांक 6मूलांक 6 वालों का दिन सही जाएगा. सेहत को लेकर गंभीर हो सकते हैं. करियर की टेंशन लेने से अच्छा होगा कि आप अपने ऊपर काम करें. अपने गोल्स को अचीव करने की पूरी कोशिश करें. मूलांक 7मूलांक 7 वालों के लिए शनिवार का दिन शांति से बितने वाला है. पूरे दिन घर में आराम करने का प्लान बना सकते हैं. शाम के वक्त पूरी फैमिली मंदिर जा सकती है.
मूलांक 8मूलांक 8 वालों के लिए शनिवार का दिन खास नहीं जा सकता है. काम के तनाव के कारण मन में उथल-पुथल बनी रहेगी. इस मूड को दूसरे के सामने आने ना दें. रिश्ते को कायम रखने के लिए थोड़ा सह लेने से बात कभी नहीं बिगड़ती.
मूलांक 9मूलांक 9 वालों के लिए शनिवार का दिन अच्छा रहने वाला है. पार्टनर के साथ धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं. किसी भी तरह से पार्टनर का दिल न दुखाएं.