Ank Jyotish: अंक ज्योतिष में हर मूलांक (Mulank) का संबंध किसी ना किसी ग्रह या अंक (Ank) के स्वामी से होता है. ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) के अनुसार समस्त जातकों पर अंकों का विशेष प्रभाव पड़ता हैं. इसी प्रकार 9 अंक का संबंध हनुमान जी (Hanuman Ji) से माना गया है. 9 अंक के स्वामी हैं बजरंगबली. हनुमान जी का प्रिय मूलांक है 9. इस मूलांक का हनुमान जी से गहरा नाता है.
जिन लोगों का जन्म किसी भी माह के 9, 18 या 27 तारीख को होता है उन लोगों का मूलांक होता है 9. हम जन्मतिथि के अंको को जोड़कर आए मूलांक से पता कर सकते हैं कि हमारे मूलांक क्या है.
हनुमान जी का 9 मूलांक से है गहरा नाता
- 9 मूलांक के स्वामी ग्रह हैं मंगल (Mars). जिन लोगों का जन्म 9, 18 या 27 तारीख पर होता है उन लोगों पर सदैव हनुमान जी का आशीर्वाद बना रहता है.
- संकट मोचन हनुमान जी का संबंध मंगल ग्रह से हैं. हनुमान जी मंगल ग्रह के देवता कहे जाते हैं.इसीलिए मंगलवार के दिन हनुमान जी के साथ मंगल ग्रह की भी पूजा की जाती है.
- मंगल ग्रह के प्रतीक हैं हनुमान जी. अगर आपकी नौकरी या कारोबार में समस्याएं आ रही हैं तो मंगल अशुभ या खराब होने के कारण ऐसा हो सकता है.
- मंगल खराब होगा तो बीमारियां बढ़ सकती है. घर परिवार में लोग बीमार रह सकते हैं.
- अगर आपका मंगल शुभ होगा तो सभी घर वाले स्वास्थ्य रहेंगे.
- मंगल ग्रह शुभता का प्रतीक है. जो लोग बिना स्वार्थ के अपने कार्य को करते हैं उनपर मंगल ग्रह और हनुमान जी का आशीर्वाद रहता है.
- जिन लोगों का मन पवित्र होता, जो बिना भेदभाव और सोचे समझे लोगों की पवित्रता के साथ मदद करते हैं और निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करें उनपर हनुमान जी का हाथ हमेशा रहता है.
- इसी कारण 9 मूलांक वालों पर मंगल ग्रह और हनुमान जी की कृपा बनी रहती है. ऐसे लोग निडर और सहनशील होते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकार की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.