Numerology : न्यूमरोलॉजी में प्रत्येक अंक अर्थात 1 से लेकर 9 तक के अंकों के साथ एक-एक ग्रह को जोड़ा गया है. मूलांक 8 का स्वामी ग्रह शनि होता है. जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 8, 17 या 26 तारीख को होता है उनका मूलांक 8 होता है. 


8 अंक वाले कैसे होते हैं?
माना जाता है कि मूलांक 8 वाले अत्यंत रहस्यमयी व्यक्तित्व के होते हैं. इन लोगों को समझना बहुत मुश्किल होता है. ये कब, कहां और क्या कर बैठें, इनकी मानसिक स्थिति का पता लगाना बहुत मुश्किल है. कई बार लोग इनकी शख्सियत के बारे में जान नहीं पाते. लंबे वक्त तक इनके साथ रहने वाला व्यक्ति ही इनके महत्व को समझ सकते हैं. ऐसे लोग जिस कार्य को करने की ठान लें उसे पूरी चेतना और लगन के साथ करते हैं. इन्हें किसी भी कार्य को अधूरा छोड़नी बिल्कुल पसंद नहीं होता है.


मूलांक 8 का करियर
इस मूलांक का स्वामी ग्रह शनि होने के कारण इनका कद कम और रंग सांवला होता है. इनके चलने - फिरने, उठने - बैठने आदि का तरीका कुछ अलग होता है. अधिकांशतः ऐसे लोगों के बाल घुंघराले होते हैं. चाहे चलना हो या कोई कार्य करना, इनकी गति बहुत धीमी होती है. काम के प्रति लगाव और समयपाबंद इन्हें लोगों का पसंदीदा बनाता है. विचार जिम्मेदार, शुद्ध और गंभीर होते हैं. भीतर छिपी निर्भयता, लग्नशीलता और स्पष्टवादिता इन्हें समाज में बहुत सम्मान दिलाती है. जिंदगी बहुत उतार-चढ़ाव वाली होती है, इसलिए इन्हें बहुत धैर्य और दिमाग के साथ काम लेना चाहिए. ऊंची महत्वाकांक्षाओं के कारण कुछ लोगों का स्वभाव बहुत कठोर और जिद्दी हो जाता है. आर्थिक स्थिति अच्छी होती है क्योंकि मूलांक 8 वाले लोगों में संग्रह करने की अच्छी प्रवृत्ति होती है. ये फ़िजूलखर्ची बिल्कुल नहीं करते, जो भी खर्चे करते हैं बहुत सोच समझ कर करते हैं. यही कारण है कि ये काफ़ी धन इकट्ठा कर लेते हैं और धनवान हो जाते हैं. 


8 अंक का स्वामी कौन है?
अक्टूबर और नवंबर का महीना इन्हें बहुत शुभ फल देने वाला होता है. शुभ और नए काम की शुरुआत किसी भी महीने की 8, 17 और 26 तारीख को करनी चाहिए, ये तारीखें उन्नति के द्वार खोलने वाली होती है. रविवार और मंगलवार के दिन किसी भी काम की शुरुआत करने से बचना चाहिए. रंगों की बात करें तो गहरा भूरा, काला व नीला रंग अनुकूल होते हैं क्योंकि यह रंग शनि देव के भी होते हैं. शनि देव इस अंक के स्वामी हैं.


यह भी पढ़ें-


आज का दिन है विशेष, बन रहे हैं एक साथ कई संयोग, जानें किस राशि में बना है 'गजकेसरी योग'


Shani Dev : शनि हैं कलियुग के दंडाधिकारी, कुंभ राशि में कर चुके हैं प्रवेश, इन राशि वालों के जीवन में मचा देगें हलचल


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.